WhatsApp: अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में WhatsApp खोलते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि ये ऐप काफी यूजर फ्रेंडली है. आज के दौर में WhatsApp अपनी तेज मैसेजिंग सर्विस, ऑडियो-वीडियो कॉल्स और कई मजेदार फीचर्स की वजह से दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. लेकिन इन सभी फीचर्स के बावजूद इसमें एक कमी महसूस की जाती हैं.
वह कमी है, अगर हमें किसी व्यक्ति को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हमें उसका नंबर सेव करना पड़ता है. आज हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे जिससे आप बिना नंबर सेव किए ही WhatsApp पर किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं. आइए जानते हैं…
बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?
- सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को खोलें और अपनी प्रोफाइल चैट (जहां आपका नाम और “You” लिखा होता है) पर टैप करें.
- अब उस व्यक्ति का फोन नंबर टाइप करें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं
- जैसे ही आप नंबर डालेंगे, वह लिंक की तरह दिखने लगेगा (ब्लू कलर में).
- अब उस नंबर पर टैप करें और “फोन नंबर से चैट करें” वाले ऑप्शन को चुनें.
- बस इतना करने के बाद आप बिना कॉन्टैक्ट सेव किए ही उस नंबर पर सीधे WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं.
WhatsApp ग्रुप चैट से बिना नंबर सेव किए कैसे करें मैसेज?
अगर आप WhatsApp पर किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते हैं जिसका नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं है, तो ग्रुप चैट के जरिए यह काम बहुत आसानी से किया जा सकता है. यदि आप किसी ऐसे ग्रुप का हिस्सा हैं जिसमें वह व्यक्ति भी मौजूद है, तो आप सीधे उसे मैसेज कर सकते हैं, भले ही उसका नंबर आपने सेव न किया हो.
- सबसे पहले ग्रुप चैट खोलें और उस अनसेव नंबर पर टैप करें.
- इसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा, जिसमें मैसेज आइकन पर आपको टैप करना है.
- यदि वह व्यक्ति चैट लिस्ट में नहीं मिल रहा है, तो ग्रुप के नाम पर टैप करें, फिर मेंबर्स की लिस्ट में जाकर उस नंबर पर टैप करें.
- अब “मैसेज <फोन नंबर>” ऑप्शन चुनें.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर चालान का मैसेज आया? स्कैम हो सकता है यह, जानिए कैसे बचें
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp बना कर देगा यूनिक मेहंदी डिजाइन, हरी चूड़ियों के साथ हाथ लगेंगे और भी खूबसूरत