24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YouTube पर चाहिए Views की बौछार, तो भूलकर भी न करना ये गलतियां, वरना आने की जगह घट जाएंगे Subscribers

आज लाखों लोग YouTube पर वीडियो अपलोड कर महीनों में लाखों रुपये कमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी YouTube पर अपना चैनल शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको वीडियो बनाते वक्त इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वरना आपके वीडियो पर व्यूज आने की जगह आपका चैनल ही बंद हो सकता है.

आज के समय में YouTube सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं रह गया है बल्कि कमाई का अच्छा जरिया भी बन गया है. लाखों लोग YouTube के जरिए पैसे कमा रहे हैं. फिर चाहे वो एक व्लॉगर हो या फिर एक टीचर. हर कोई इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर रहा है. लेकिन जिस तरह से यूट्यूबर्स के बीच कॉम्पिटिशन बढ़ गया है, वीडियो में व्यूज लाना और एक्टिव सब्सक्राइबर्स बनाना उनके लिए चुनौती बन चुका है. हालांकि, चैनल की रीच बढ़ाने के लिए कई यूट्यूबर्स ऐसी गलतियां भी कर देते हैं, जिससे उनके चैनल की ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है. न तो उनके एक्टिव सब्सक्राइबर्स बन पाते हैं और न ही वीडियो पर उतने व्यूज आ पाते हैं. ऐसे में अगर आप भी एक यूट्यूबर हैं और आप अपने चैनल पर एक्टिव सब्सक्राइबर्स बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. जिससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स बने रहे और व्यूज भी अच्छी आए. आज हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब पर वीडियो बनाते वक्त आपको किन चीजों से बचना चाहिए.

WhatsApp चलाओ, पैसे कमाओ! हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कमाल का तरीका

कम्युनिटी गाइडलाइन्स के अनुसार बनाएं वीडियो

अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो YouTube के कम्युनिटी गाइडलाइन्स और मोनेटाइजेशन के नियमों को ध्यान में रख कर ही वीडियो बनाएं. अपने चैनल पर न तो भड़काऊ वीडियो अपलोड करें और न ही गलत जानकारी भरे वीडियो बनाएं. कम्युनिटी गाइडलाइन्स में साफ दिया रहता है कि नफरत और हिंसा फैलाने वाले भाषण, स्वास्थ्य या किसी चीज की गलत जानकारी और वयस्क विषयों पर आधारित कंटेंट बनाने पर मनाही है. ऐसे में इन गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वाले चैनल को YouTube की तरफ से बैन या डिमोनेटाइज कर दिया जाता है. इसलिए इस तरह की गलती करने से बचें और YouTube Partner Program में शामिल होने से पहले सारे नियमों के बारे में अच्छे से जान और समझ लें.

वीडियो कुछ और थंबनेल कुछ और न दें

अक्सर कई यूट्यूबर्स व्यूज पाने के लिए वीडियो कुछ और बनाते हैं और उसका थंबनेल कुछ और देते हैं, जिससे दर्शक भ्रमित हो जाते हैं. इस तरह के वीडियो शुरुआत में ही व्यूज देने का काम करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे दर्शकों का भरोसा तोड़ देते हैं. जिसके बाद आप कितने भी अच्छे वीडियो क्यों न बनाएं दर्शक उसे देखने नहीं आते. इससे चैनल पर सब्सक्राइबर्स तो कम होते ही हैं और साथ में व्यूज पर भी असर पड़ता है. इसलिए वीडियो के अनुसार थंबनेल दें. दर्शकों को भ्रमित न करें.

किसी और के कंटेंट को कॉपी कर अपने चैनल पर लगाने से बचें

अगर आप दूसरे चैनल के वायरल वीडियो या कंटेंट को कॉपी कर अपने चैनल पर लगा रहे हैं तो यह गलत है. इससे न केवल आप YouTube के कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि आपके चैनल से वीडियो भी हट सकता है. इसके साथ ही यूट्यूब आपके चैनल पर स्ट्राइक लग सकता है. इसलिए अगर आपको ट्रेंडिंग कंटेंट पर काम करना भी है तो उसे दर्शक तक ओरिजिनल और अपने अंदाज में बना कर पहुंचाएं.

घटिया वीडियो क्वालिटी से बचें

अगर आपके वीडियो में आवाज क्लियर नहीं है या फिर एडिटिंग सही तरीके से नहीं है तो इससे भी व्यूज पर असर पड़ता है. इसके अलावा अगर आप एक रेगुलर समय में वीडियो अपलोड नहीं करते हैं, तो इससे भी व्यूज और सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ता है. इसलिए एक्टिव सब्सक्राइबर्स बनाने के लिए हर दिन रेगुलर कंटेंट अपलोड करें और कंटेंट अपलोड करने से पहले उसकी साउंड क्वालिटी, लाइटिंग और एडिटिंग चेक कर लें कि वे ठीक से हुए हैं या नहीं.

कंटेंट पर ध्यान दें

आज कल व्यूज और लाइक के लिए कोई कुछ भी वीडियो बना कर अपलोड कर दे रहा है. लेकिन इस तरह के वीडियो में कुछ ही समय के लिए आप व्यूज और लाइक पा सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने कंटेंट क्वालिटी पर ध्यान दें. अगर आप कुछ जानकारी वाले वीडियो अपलोड कर रहे हैं तो उसमें सही जानकारी दें, ताकि लोग उसे देख कर कुछ सीख या समझ पाए.

WhatsApp पर आपकी ‘वो’ ने मैसेज भेजते ही कर दिया डिलीट? बस ऑन कर दें यह सेटिंग, पता चल जाएगी राज की बात

कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel