24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NOKIA की रिपोर्ट- भारत में 2028 तक 77 करोड़ होंगे 5G यूजर्स, 3 गुना बढ़ेगी डेटा खपत

Nokia 5G Report: भारत में 5G उपयोगकर्ताओं की संख्या 2028 तक 77 करोड़ तक पहुंच सकती है. Nokia की MBiT रिपोर्ट 2024 के अनुसार, प्रति उपयोगकर्ता औसत 5G डेटा खपत 40GB हो गई. जानिए भारत में 5G विस्तार की पूरी जानकारी.

Nokia 5G Report: नोकिया की मोबाइल ब्रॉडबैंड सूचकांक (MBIT) रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में 5G डेटा खपत प्रति उपयोगकर्ता 40GB प्रति माह तक पहुंच गई है. 2024 में 5G यूजर्स की संख्या 29 करोड़ थी, जो 2028 तक 77 करोड़ तक बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही, 5G फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस (FWA) सेवाओं की बढ़ती मांग से डेटा उपयोग में तेजी आई है. 2024 में सक्रिय 5G डिवाइसेज 27.1 करोड़ हो गए हैं, और 2025 तक 90% नए स्मार्टफोन 5G सक्षम होंगे.

5G डेटा खपत में भारी उछाल

दूरसंचार उपकरण निर्माता Nokia की हालिया मोबाइल ब्रॉडबैंड सूचकांक (MBiT) रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में 5G यूजर्स की संख्या 2028 तक 77 करोड़ तक पहुंच सकती है. रिपोर्ट में बताया गया कि दिसंबर 2024 तक औसत 5G डेटा खपत प्रति यूजर 40GB प्रति माह दर्ज की गई.

5G विस्तार की रफ्तार और डेटा खपत में बढ़ोतरी

Nokia की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 4G और 5G डेटा की कुल खपत 2024 में 27.5GB प्रति यूजर्स प्रति माह हो गई, जो पिछले पांच वर्षों में 19.5% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ी. विशेष रूप से, 2024 में पूरे देश में 5G डेटा उपयोग में सालाना आधार पर तीन गुना वृद्धि देखी गई.

2028 तक 5G का भविष्य

Nokia के मोबाइल नेटवर्क प्रमुख संदीप सक्सेना के अनुसार, 2024 में 5G यूजर्स की संख्या 29 करोड़ थी, जो 2028 तक 77 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि अगले चार वर्षों में 5G ग्राहक आधार 2.65 गुना बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: Jio और Airtel से दो-दो हाथ करने आ गई Vodafone Idea की 5G सर्विस

यह भी पढ़ें: Airtel के बाद Jio ने भी StarLink सर्विस देने के लिए Elon Musk की SpaceX से हाथ मिलाया

5G फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस (FWA) का बढ़ता प्रभाव

रिपोर्ट में 5G फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस (FWA) के निरंतर बढ़ने पर भी जोर दिया गया है. आंकड़ों के अनुसार, FWA यूजर्स एक औसत मोबाइल डेटा यूजर्स की तुलना में 12 गुना अधिक डेटा खपत कर रहे हैं. इसका असर आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में नई सेवाओं के विस्तार पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है.

5G डिवाइसेज की बढ़ती मांग

भारत में 5G उपकरणों की संख्या सालाना आधार पर दोगुनी होकर 2024 में 27.1 करोड़ तक पहुंच गई. रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में बाजार में जितने स्मार्टफोन बदले जाएंगे, उनमें से 90% 5G-इनेबल्ड होंगे. यह दर्शाता है कि भारत में 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है और यूजर्स तेजी से 5G डिवाइसेज को अपना रहे हैं.

5G विस्तार भारत की डिजिटल क्रांति को देगा बढ़ावा

भारत में 5G सेवाओं के बढ़ते उपयोग और उच्च डेटा खपत से डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. तेज इंटरनेट स्पीड, FWA टेक्नोलॉजी और बढ़ते 5G स्मार्टफोन इस बदलाव को और तेज करेंगे. सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के प्रयासों के चलते आने वाले वर्षों में 5G उपयोग में तेजी से इजाफा देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Jio 5G भारत ही नहीं, दुनियाभर में अव्वल; चीनी कंपनियों को भी पीछे छाेड़ा

यह भी पढ़ें: 5G ने बढ़ा दी रफ्तार और कॉल ड्रॉप बरकरार, सर्वे ने बताया कितने मजे में टेलीकॉम यूजर्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel