24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत का पहला कैमरे वाला फोन कौन सा था? जितनी कीमत में हुआ था लॉन्च आज उतने में एक iPhone आ जाए

India First Camera Phone: आज के समय में बाजार में कई ब्रांडेड स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिनमें किसी में 50MP, 108MP और 200MP वाले एडवांस्ड कैमरे होते हैं. आप और हम सालों से फोन इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की कि भारत में सबसे पहले कैमरा वाला मोबाइल फोन कौन-सा था? आइए आपको बताते हैं.

India First Camera Phone: मार्किट में आज-कल एक से बढ़ कर एक कैमरा फोन्स आ चुके हैं. कुछ फोन्स में तो आज हमें 200MP का कैमरा देखने को मिल जाते हैं. आप और हम सालों से फोन इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की कि भारत में सबसे पहले कैमरा वाला मोबाइल फोन कौन-सा था? क्या फीचर्स थे? और सबसे बड़ा सवाल आखिर कीमत क्या थी? यह उस समय की बात है जब मोबाइल का इस्तेमाल केवल कॉल करने और मैसेज भेजने तक सीमित थे. तभी Nokia ने एक ऐसा फोन पेश किया था जिसने मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में एक नई शुरुआत कर दी थी.

भारत का पहला कैमरा वाला फोन

भारत में Nokia 7650 की एंट्री साल 2002 में हुई थी. यही वह वक्त था जब भारत के लोगों ने पहली बार किसी मोबाइल फोन में कैमरा देखा था. इस फोन में 0.3MP (VGA) कैमरा मौजूद था. उस समय यह तकनीक काफी क्रांतिकारी मानी गई क्योंकि इससे पहले कैमरे सिर्फ डिजिटल या फिल्म रोल वाले डिवाइसेज में ही देखने को मिलते थे. 

Nokia 7650 1
Nokia 7650 भारत का पहला कैमरा वाला फोन

क्या थी Nokia 7650 की कीमत

जब Nokia 7650 बाजार में आया था तब इसकी कीमत करीब €600 थी. अगर आज इसकी कीमत को भारतीय रुपये में बदल कर देखे तो यह करीब 60,000 रुपये से भी अधिक बैठती है. उस समय इतने महंगे फोन को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं थी. यह फोन सिर्फ खास लोगों की पहुंच में ही था. वहीं आज, इसी कीमत में आप दो से तीन 5G स्मार्टफोन आराम से खरीद सकते हैं.

Nokia Phone 7650
Nokia 7650 की कीमत

क्या था Nokia 7650 के फीचर्स

  • कैमरा: 0.3 मेगापिक्सल का VGA कैमरा
  • डिस्प्ले: 2.1 इंच की TFT स्क्रीन (176×208 पिक्सल रिजॉल्यूशन)
  • स्टोरेज: 4MB इंटरनल मेमोरी (मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं था)
  • नेटवर्क: 2G कनेक्टिविटी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Symbian Series 60
  • कनेक्टिविटी: Bluetooth और Infrared सपोर्ट
  • कीपैड डिजाइन: स्लाइडिंग कीपैड

कैसा था कैमरे का अनुभव?

आज भले ही स्मार्टफोन्स में 108MP और 200MP तक के कैमरे देखने को मिलते हैं लेकिन Nokia 7650 के जमाने में इसका VGA कैमरा भी एक बड़ा इनोवेशन माना जाता था. लोग कैमरा फीचर को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे. पहली बार ऐसा हुआ था जब कोई फोटो खींचकर उसी मोबाइल की स्क्रीन पर तुरंत देखी जा सकती थी. ये एक नया एक्सपीरियंस था.

भारत में इसकी लोकप्रियता

Nokia 7650 ने भारतीय मोबाइल यूजर्स की सोच में बदलाव लाया. अब फोन सिर्फ कॉल करने के लिए नहीं रह गया था, बल्कि जेब में रखे एक मिनी कैमरे की तरह भी इस्तेमाल होने लगा था. इस फोन ने कैमरा मोबाइल्स के युग की शुरुआत की और खासकर टेक्नोलॉजी के शौकीन युवाओं के बीच यह बेहद लोकप्रिय हो गया.

यह भी पढ़ें: सालों से फोन चलाने वाले भी नहीं जानते Airplane Mode की ये 5 खूबियां, जान गए तो कहेंगे ‘यार पहले क्यों नहीं बताया!’

यह भी पढ़ें: iPhone मालिक जरा ध्यान दो! फोन में ऑन हैं ये Settings? समझो बैटरी हर घंटे बोलेगी – ‘लो मुझे चार्ज करो’

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel