Viral Video: सोशल मीडिया पर एक इंडोनेशियन लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह चलती हुई तेज रफ्तार बोट (racing boat) पर बिना बैलेंस खोए ऐसा डांस करता दिख रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स दंग हैं. इस वीडियो को लेकर लोग कह रहे हैं कि “Legendary Aura Farming” ऐसे ही नहीं कहा जाता.
वीडियो में क्या है खास?
इस वायरल वीडियो में एक बच्चा पानी की रफ्तार को मात देते हुए रेसिंग बोट पर कमाल के डांस मूव्स दिखाता है. उसके आत्मविश्वास, स्टाइल और एनर्जी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, यह मिनटों में हज़ारों लाइक्स और शेयर बटोरने लगा.
इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा गया था- “The aura this kid has… unmatched”. वहीं कई यूजर्स ने कहा कि बच्चे में “natural performer” वाली काबिलियत है.
लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन
- एक यूजर ने लिखा- “भाई तो पानी को भी नचा देगा!”
- दूसरे ने कहा- “इसका कॉन्फिडेंस और बैलेंस दोनों next-level है.”
- वहीं कई लोगों ने इसे “साल का सबसे पॉजिटिव वीडियो” बताया.
इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने यह भी कहा कि बच्चों की क्रिएटिविटी को प्लेटफॉर्म देना कितना जरूरी है, क्योंकि इंटरनेट उन्हें आज दुनिया के सामने लाने का सबसे तेज माध्यम बन चुका है.
Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!
WATCH: लड़की ने स्कैमर को फोन पर ही सिखाया सबक, वीडियो देख लोग बोले- ये हुआ असली बदला