24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: रेसिंग बोट पर इंडोनेशियन लड़के का जबरदस्त डांस वायरल, लोग बोले- भाई तो पानी को भी नचा देगा

Viral Video: एक इंडोनेशियन लड़के का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह चलती रेसिंग बोट पर जबरदस्त डांस करता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे Legendary Aura बता रहे हैं. देखें वायरल वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक इंडोनेशियन लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह चलती हुई तेज रफ्तार बोट (racing boat) पर बिना बैलेंस खोए ऐसा डांस करता दिख रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स दंग हैं. इस वीडियो को लेकर लोग कह रहे हैं कि “Legendary Aura Farming” ऐसे ही नहीं कहा जाता.

वीडियो में क्या है खास?

इस वायरल वीडियो में एक बच्चा पानी की रफ्तार को मात देते हुए रेसिंग बोट पर कमाल के डांस मूव्स दिखाता है. उसके आत्मविश्वास, स्टाइल और एनर्जी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, यह मिनटों में हज़ारों लाइक्स और शेयर बटोरने लगा.

इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा गया था- “The aura this kid has… unmatched”. वहीं कई यूजर्स ने कहा कि बच्चे में “natural performer” वाली काबिलियत है.

Dika has taken over the Internet on all platforms for ‘legendary aura farming’ / X

लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन

  • एक यूजर ने लिखा- “भाई तो पानी को भी नचा देगा!”
  • दूसरे ने कहा- “इसका कॉन्फिडेंस और बैलेंस दोनों next-level है.”
  • वहीं कई लोगों ने इसे “साल का सबसे पॉजिटिव वीडियो” बताया.

इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने यह भी कहा कि बच्चों की क्रिएटिविटी को प्लेटफॉर्म देना कितना जरूरी है, क्योंकि इंटरनेट उन्हें आज दुनिया के सामने लाने का सबसे तेज माध्यम बन चुका है.

Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!

WATCH: लड़की ने स्कैमर को फोन पर ही सिखाया सबक, वीडियो देख लोग बोले- ये हुआ असली बदला

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel