24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Instagram दे रहा 16 लाख रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा इतना सा काम

अगर आप Instagram पर कंटेंट बनाते हैं तो आपके पास 16 लाख रुपये तक कमाने का अच्छा मौका है. जी हां, अब आपको इंस्टाग्राम से नए लोगों को जोड़ने पर इंस्टाग्राम आपको पैसे देगा. प्रोसेस जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करोड़ लोग कर रहे हैं. कोई एंटरटेनमेंट के लिए तो कोई कमाई के लिए. रोजाना लाखों लोग Instagram और फेसबुक पर कंटेंट बना पैसे कमा रहे हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए पैसा कमाने का एक अच्छा ऑफर लेकर आया है. यूजर्स अब इंस्टाग्राम से 16 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर हैं, तो फिर ये आपके लिए लाखों कमाने का एक अच्छा अवसर हो सकता है.

यह भी पढे़ं: क्या आपका भी Android Smartphone हो गया है स्लो? इन 5 ट्रिक्स को फॉलो करते ही चीते की तरह दौड़ेगा फोन

ये है इंस्टाग्राम का प्रोग्राम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है. इस नए प्रोग्राम में इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने दोस्त, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को इंस्टाग्राम से जोड़ना होगा. इसके लिए आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जन-पहचान वालों को एक लिंक शेयर करना होगा. इसके बाद आपके शेयर किये गए लिंक से अगर कोई नया यूजर इंस्टाग्राम डाउनलोड करता है और उसका इस्तेमाल करता है, तो आपको इसके लिए इंस्टाग्राम पैसे देगा. बस इस काम के लिए इंस्टाग्राम यूजर्स एक बार में 16 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

कैसे काम करेगा रेफरल लिंक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram के किसी पार्टनर ब्रांड या सर्विस से जुडने पर आपको एक यूनीक रेफरल लिंक मिलेगा. इस लिंक को आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान-पहचान वाले लोगों को शेयर करना होगा. आप इस लिंक को कहीं भी और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं. यूजर चाहे तो अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगा सकते हैं. ऐसे में आपके शेयर किये गए इस लिंक से अगर कोई इंस्टाग्राम से जुड़ता है, ऐप डाउनलोड करता है और नया अकाउंट बनाता है, तो इंस्टाग्राम इसके लिए आपको पैसे देगा.

किन यूजर्स को मिल सकता है फायदा

इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स इंस्टाग्राम की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप रोजाना कंटेंट बनाते हैं और आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स है, तो फिर आप के पास पैसा कमाने का अच्छा मौका है. इस स्कीम के लिए जरूरी नहीं है कि आप एक बड़े इन्फ्लुएंसर हों. स्टूडेंट भी इस स्कीम से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

इंस्टाग्राम के इस प्रोग्राम का फायदा सिर्फ चुनिंदा यूजर्स और क्रिएटर्स को ही मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपना Instagram अकाउंट लॉगिन करें.
  • अगर आपको अपने इंस्टाग्राम के सेटिंग्स में रेफरल या पार्टनरशिप सेक्शन का ऑप्शन दिख रहा है तो उस ऑप्शन में क्लिक करें.
  • रेफरल या पार्टनरशिप सेक्शन में जाने के बाद अपना एक यूनिक लिंक बनाएं.
  • इस लिंक को आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों में शेयर कर दें.
  • इसके बाद आप अपने डैशबोर्ड में ये देख सकते हैं कि लिंक शेयर करने के बाद कितने लोग इंस्टाग्राम से जुड़े हैं और उसके लिए आपकी कितनी कमाई हुई है.

यह भी पढे़ं: फोन चोरी होने के बाद सबसे पहले करें यह काम, खोया हुआ फोन मिलेगा वापस

यह भी पढे़ं: Gmail Storage Full? अब एक क्लिक में करें क्लीन, बचाएं डेटा और पैसा

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel