24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TikTok को टक्कर देने के लिए Instagram ने बनाया बेजोड़ प्लान, जल्द लाएगा Reels के लिए अलग ऐप

इंस्टाग्राम अपनी शॉर्ट-वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर, Reels, के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है. यह कदम टिकटोके को अमेरिका में बड़ा झटका लगने के बाद उठाया गया है.

Instagram अपने शॉर्ट-वीडियो फीचर Reels के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने पर विचार कर रहा है. यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब चीन की लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो ऐप TikTok अमेरिका में बैन होने के खतरे का सामना कर रही है. अमेरिकी सरकार की शर्तों को पूरा नहीं करने पर इसकी पैरेंट कंपनी ByteDance को TikTok पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में Instagram इस मौके को भुनाकर Reels को और विस्तार देने और उन यूजर्स को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है, जो शॉर्ट-वीडियो अनुभव के लिए एक नए विकल्प की तलाश में हैं.

क्या है Instagram की रणनीति 

Instagram की पेरेंट कंपनी Meta अपने प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए नए-नए स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करने के लिए महशूर है. इसी कड़ी में, जनवरी में कंपनी ने Edits नाम से एक वीडियो एडिटिंग ऐप पेश किया, जो ByteDance के CapCut को चुनौती देता है. इससे पहले, Meta ने 2018 में TikTok को टक्कर देने के लिए Lasso लॉन्च किया था, लेकिन यह लोकप्रिय नहीं हो सका और 2020 में बंद करना पड़ा. वहीं, हाल ही में Meta ने Threads लॉन्च किया, जो Elon Musk के X (पहले Twitter) को चुनौती दे रहा है.

अब, जब TikTok मुश्किल हालात में है, तो Meta इस स्थिति का फायदा उठाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक, Instagram के हेड Adam Mosseri ने हाल ही में Reels के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की संभावना पर चर्चा की है. अगर TikTok को अमेरिका से बाहर होना पड़ता है, तो यह कदम Instagram को शॉर्ट-वीडियो मार्केट में पूरी तरह से हावी होने का मौका दे सकता है.

अमेरिका में क्यों बैन के कगार पर है TikTok 

अमेरिकी सरकार ने लंबे समय से ByteDance पर चीनी सरकार से संबंध होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि टिकटोक संवेदनशील यूजर्स डेटा, जैसे स्थान जानकारी और फोन रिकॉर्ड इकट्ठा करता है, जिसे चीनी अधिकारी एक्सेस कर सकते हैं. इन चिंताओं को दूर करने के लिए, अमेरिकी विधायकों ने ByteDance से TikTok के अमेरिकी संचालन को बेचने का कानून पारित किया. इसके बजाय ByteDance ने इस निर्णय को चुनौती दी और मामले को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा दिया. इसके जवाब में, अमेरिका ने 19 जनवरी, 2025 को TikTok पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया, जब कोर्ट ने इस कानून को बरकरार रखा.

यह भी पढ़े: Google जल्द बदलेगा Gmail लॉगिन का तरीका, SMS की जगह अब QR कोड का होगा इस्तेमाल

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel