27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Womens Day 2025 Google Doodle: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आधी आबादी को गूगल ने किया सलाम, बनाया यह खास डूडल

International Womens Day 2025 Google Doodle: गूगल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शानदार डूडल बनाकर दुनियाभर की महिलाओं को खास अंदाज में सलाम ठोंका है.

International Womens Day 2025 Google Doodle: आज यानी 8 मार्च 2025 को दुनियाभर में महिला दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. आधी आबादी के लिए समर्पित यह खास दिन एक मौका होता है, जब हम अपने समाज की हर महिला के प्रति कुछ अतिरिक्त सम्मान और प्यार जाहिर कर सकते हैं. गूगल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने होमपेज पर हमेशा की तरह रंग-बिरंगा डूडल बनाया है. और इस तरह से दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने आधी आबादी को उनके इस खास दिन एक अनोखे अंदाज में मुबारकबाद दी है.

गूगल डूडल: एक परिचय और इतिहास

गूगल डूडल एक विशेष प्रकार की कलात्मक प्रस्तुति है, जिसे Google अपने होमपेज पर विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों, त्योहारों, ऐतिहासिक घटनाओं और प्रसिद्ध व्यक्तियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए प्रदर्शित करता है. ये डूडल न केवल जानकारी प्रदान करते हैं, बल्कि यूजर्स को इंटरैक्टिव अनुभव भी देते हैं.

गूगल डूडल ने इस दिन को बनाया खास

गूगल ने अपने खास डूडल के जरिए उन महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित किया है, जिन्होंने विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में क्रांतिकारी योगदान दिया है. यह डूडल उन महिलाओं की विरासत को उजागर करता है जिन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, प्राचीन खोजों को सामने लाया और प्रयोगशाला अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके योगदान से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के क्षेत्रों में नई समझ विकसित हुई और विज्ञान की दुनिया में बड़ा परिवर्तन आया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1909 में अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी की पहल पर हुई थी. इसके बाद, 1910 में कोपेनहेगन में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इसे वैश्विक पहचान मिली. इस दिन का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लैंगिक समानता की दिशा में प्रयास करना है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

गूगल डूडल की शुरुआत कब हुई?

गूगल डूडल की शुरुआत 1998 में हुई थी, जब Google के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने “बर्निंग मैन फेस्टिवल” में अपनी भागीदारी दिखाने के लिए इसे अपने लोगो में शामिल किया. इस डूडल का उद्देश्य लोगों को सूचित करना था कि वे कार्यालय से बाहर हैं. यह आइडिया लोगों को इतना पसंद आया कि Google ने इसे विशेष अवसरों पर नियमित रूप से बनाने का निर्णय लिया.

पहला इंटरनेशनल और इंटरैक्टिव डूडल

साल 2000 में, गूगल ने पहली बार बैस्टिल दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय डूडल पेश किया, जिसे फ्रांस में मनाया जाता है. इसके बाद, 21 मई 2010 को गूगल ने पहली बार एक इंटरैक्टिव डूडल लॉन्च किया, जो लोकप्रिय गेम Pac-Man की 30वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए बनाया गया था. इस डूडल ने लोगों को गूगल होमपेज पर ही गेम खेलने की सुविधा दी, जिससे इंटरैक्टिव डूडल की परंपरा की शुरुआत हुई.

आज, गूगल डूडल न केवल एक कलात्मक प्रस्तुति है बल्कि यह विभिन्न संस्कृतियों, उपलब्धियों और ऐतिहासिक घटनाओं का उत्सव मनाने का एक माध्यम बन चुका है.

यह भी पढ़ें: PUBG Mobile 3.7 अपडेट: गोल्डन डायनेस्टी मोड के साथ गेम में आया नया रोमांच, यहां से करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel