International Yoga Day 2025 | Yoga Sangam Certificate Download Online | Ayush Website: आज पूरे देश में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘योग संगम 2025’ कार्यक्रम में लाखों लोगों ने भाग लिया. अगर आपने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया है, तो अब आप अपना डिजिटल सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें सर्टिफिकेट डाउनलोड? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
सबसे पहले आयुष मंत्रालय की वेबसाइट https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पर जाएं.
वेबसाइट पर दिए गए विकल्पों में से ‘Download Certificate’ लिंक चुनें
अब अपनी सर्टिफिकेट आईडी, ईमेल आईडी या रेफरेंस नंबर दर्ज करें
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ‘Download Certificate’ बटन पर क्लिक करें.
EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें? जानिए आसान ऑनलाइन तरीका
UPI से अपने आप कट गए पैसे? तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग, नहीं तो हर महीने होगा नुकसान
योग दिवस की झलक सोशल मीडिया पर भी साझा करें अगर आपने योग करते हुए तस्वीरें ली हैं, तो उन्हें #YogaSangam2025, #IYD2025 और #OneEarthOneHealth जैसे आधिकारिक हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें.
इस ऐतिहासिक आयोजन के जरिये भारत ने एक बार फिर दुनिया को स्वास्थ्य और संतुलन का संदेश दिया है. अगर आप अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये हैं, तो अभी भी माईगॉव पोर्टल या आयुष वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
Passwords Leaked: 16 अरब पासवर्ड लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो इनमें शामिल नहीं? ऐसे करें चेक
अब 15 दिनों में बनकर घर पहुंचेगा Voter ID Card, जानिए ऑनलाइन Apply और ट्रैक करने का सबसे आसान तरीका