24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धड़ल्ले से गिरी iPhone 16 Plus की कीमत, Flipkart पर मिल रही है 16 हजार तक की छूट

Flipkart पर iPhone 16 Plus पर ₹16,000 से ज्यादा की भारी छूट मिल रही है. अगर आप HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको ₹5,000 और EMI ट्रांजैक्शन पर ₹5,500 की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

अगर आप भी  iPhone 16 Plus खरीदने की सोच रहे है और किसी कारण से पिछले महीने हुए रिपब्लिक डे सेल में नहीं खरीद पाए थे, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. Flipkart पर इस लेटेस्ट iPhone पर ₹16,000 से ज्यादा की भारी छूट मिल रही है, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है. यह एक सीमित समय ऑफर हो सकता है, इसलिए अगर आप अपने फोन को अपग्रेड करने का इंतजार कर रहे थे, तो यह डील आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है.

कीमत में इस बड़ी गिरावट के बाद iPhone 16 Plus उन यूजर्स के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गया है, जो Apple के प्रीमियम एक्सपीरियंस का आनंद लेना चाहते हैं। तो आइये जानते है इस शानदार ऑफर की पूरी जानकारी ताकि इस बार आप iPhone 16 Plus को कम कीमत में खरीदने का मौका हांथ से न जाने दें.

iPhone 16 Plus फ्लिपकार्ट डील 

iPhone 16 Plus भारत में ₹89,900 की कीमत पर लॉन्च हुआ था. लेकिन फिलहाल Flipkart इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर ₹10,901 की छूट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर ₹78,999 हो गई है. इसके अलावा, HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹5,000 और EMI ट्रांजैक्शन पर ₹5,500 की अतिरिक्त छूट मिल रही है. अगर आप और बचत करना चाहते हैं, तो अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

iPhone 16 Plus फीचर्स 

Apple ने अपने नए iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है. यह स्मार्टफोन Apple A18 चिपसेट से लैस है और सभी Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है. यह डिवाइस IP68 सर्टिफाइड है और मजबूत एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है. कंपनी के मुताबिक, iPhone 16 Plus में 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक की बैटरी लाइफ मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का मुख्य कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

यह भी पढ़े: Apple का सस्ता स्मार्टफोन iPhone SE 4 क्या 19 फरवरी को होगा लॉन्च? Tim Cook ने किया कन्फर्म

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel