Upcoming Smartphones: अगर आप गेमर हैं और दमदार प्रोसेसर वाले गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि, गेमर्स के लिए अगले हफ्ते 1-2 नहीं बल्कि तीन-तीन गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. जिसमें गेमर्स को मिलेगा Snapdragon 8S Gen 4 जैसे दमदार प्रोसेसर और तो और 7000mAh तक की तगड़ी बैटरी. तो फिर चलिए डालते हैं एक नजर इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स पर.
यह भी पढ़ें: Android 16 का बीटा वर्जन हुआ रिलीज, नए फीचर्स के साथ जानिए किन फोन्स को मिलेगा अपडेट
iQOO Neo 10
चाइनीज टेक कंपनी iQOO अगले हफ्ते 26 मई को अपना नया लेटेस्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है. iQOO का ये नया मॉडल iQOO Neo 10 एक गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है. कंपनी इस नए मॉडल को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च करने वाली है. 3,000Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ iQOO Neo 10 में गेमर्स को Snapdragon 8S Gen 4 का दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है. इस फोन में गेमर्स के स्मूद इंटरेक्शन के लिए बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं. साथ में 7000mAh बैटरी के साथ 120Wका फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.
Realme GT 7
चाइनीज टेक कंपनी Realme भी अगले हफ्ते 27 मई को GT 7 सीरीज में दो तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपने GT 7 सीरीज में GT 7 और GT 7t को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपने दोनों नए मॉडल्स को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च करेगी. गेमर्स को Realme GT 7 में 7000mAh की तगड़ी बैटरी वो भी 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. फोन Slim Size में होगी लेकिन इसमें प्रोसेसर दमदार होगा. स्मूद इंटरेक्शन, स्पीड और MultiTasking के लिए MediaTek D9400E का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा. गेमर्स को 120fps तक लगातार 6 घंटे गेमिंग स्टेबलिटी मिलेगी. इतना ही नहीं, घंटों गेम खेलने के बाद भी Realme GT 7 ओवरहीट नहीं होगा. क्योंकि, इसके लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में Graphene Cover IceSense Design दिया है, जो फोन को ठंडा रखेगा.
Realme GT 7t
Realme 27 मई को ही अपने GT 7 सीरीज में GT 7t को भी लॉन्च करने वाली है. गेमर्स को Realme GT 7t में भी 7000mAh की तगड़ी बैटरी वो भी 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. वहीं, GT 7t में स्मूद इंटरेक्शन, स्पीड और MultiTasking के लिए MediaTek Dimensity 8400-Max का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा. Realme GT 7t की भारत में शुरुआती कीमत 39,999 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge रिव्यू: प्रीमियम फोन की परफॉरमेंस तो जबरदस्त लेकिन बैटरी कितनी पावरफुल? जानिए यहां