भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC ने बॉट अकाउंट्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है. रेलवे ने यह कदम Tatkal और Premium Tatkal टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने और फर्जी अकाउंट्स को रोकने के लिए उठाया है.
आधार लिंकिंग क्यों जरूरी?
IRCTC ने घोषणा की है कि Tatkal टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य होगी.
आधार-लिंक्ड अकाउंट्स को प्राथमिकता मिलेगी.
पहले 10 मिनट में सिर्फ आधार-वेरीफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे.
ऑथराइज्ड एजेंट्स भी इस विंडो में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Starlink को भारत सरकार से मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगी सर्विस, जानें कितनी होगी कीमत
यह भी पढ़ें: 10,000 रुपये का सिक्का RBI ने नहीं, AI ने किया जारी; यहां जानें पूरी सच्चाई
कैसे करें IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक?
IRCTC की वेबसाइट (यहां देखें) पर जाएं
लॉग इन करें और ‘My Account’ सेक्शन में जाएं
‘Link Your Aadhaar’ ऑप्शन चुनें
आधार नंबर और नाम दर्ज करें
OTP वेरीफाई करें और ‘Update’ पर क्लिक करें.
IRCTC की नयी सुरक्षा नीति
AI तकनीक से 2.4 करोड़ अकाउंट्स को बंद किया गया.
20 लाख अकाउंट्स अभी भी जांच के दायरे में हैं.
13 करोड़ IRCTC यूजर्स में से सिर्फ 1.2 करोड़ अकाउंट्स आधार-वेरीफाइड हैं.
फर्जी अकाउंट्स को हमेशा के लिए बंद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आधी जनता नहीं जानती कौन से हैं वो 6 देश, जहां के लोग नहीं कर पाते WhatsApp का इस्तेमाल, जानें वजह
यह भी पढ़ें: ‘जब तक AI हंसा नहीं सकता, तब तक खतरा नहीं’, सलमान रुश्दी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ऐसा क्यों कहा?