Emotional Viral Video 2025: “सिस्टम ने फिर एक आम आदमी को रुला दिया…” ये शब्द सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो के कमेंट सेक्शन में छाए हुए हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक बारिश के पानी में अपना मोबाइल बह जाने के बाद सड़क पर ही फूट-फूटकर रो पड़ा.
इस इमोशनल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक का मोबाइल पानी में बह गया, जिसके बाद वह घुटनों के बल बैठकर सिर पकड़ कर रोने लगता है.भीड़ उसकी हालत देखती रहती है, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाता. वीडियो X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया और कैप्शन था – “As a country, we fail everyday.”
लोगों के रिएक्शन
वीडियो को देख यूजर्स भावुक हो गए. किसी ने कहा – “मोबाइल नहीं, उसकी पूरी दुनिया बह गई!” तो कोई लिखता है – “यह सिर्फ फोन नहीं, शायद नौकरी, डाटा और उसकी उम्मीदें थीं!”
बड़ी बात क्या है?
भारत में स्मार्टफोन अब सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि जीवन की जरूरत बन चुका है. बैंकिंग, पहचान, नौकरी, शिक्षा- सब उसी में. ऐसे में एक गरीब या सामान्य वर्ग के व्यक्ति का मोबाइल बह जाना, उसकी पूरी दुनिया का डूब जाना है.
यह वीडियो केवल एक घटना नहीं है, बल्कि देश के आम लोगों की जमीनी हकीकत को दर्शाता है. सवाल सिर्फ एक फोन का नहीं, उस सिस्टम का है, जिसमें हर दिन कोई न कोई बेसहारा हो जाता है.
Viral Video: मराठी विवाद के बीच ‘ताऊ’ का रौब! नासिक के बंदे से कहा- “हरियाणवी में बोल… और फिर!”
Viral Video: बिल्ली के रास्ता काटते ही हुआ हादसा, 4 स्कूटी आपस में टकराईं, देखनेवालों के उड़े होश
Viral Video: मच्छरदानी से मोबाइल टांगकर बनाया स्मार्ट स्टैंड, देसी जुगाड़ देख लोटपोट हो जाएंगे