Jio Recharge Plan: अगर आप भी जियो का सिम इस्तेमाल करते है तो आपके लिए बढ़िया खबर है. कंपनी ने एक शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया है जो न केवल शानदार फायदे देता है बल्कि कैशबैक का लाभ भी देता है. जियो का यह एकमात्र ऐसा प्लान है जिसमें कैशबैक की सुविधा दी जा रही है.इस प्लान में ₹50 के कैशबैक के अलावा और क्या-क्या फायदे मिलेंगे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
Jio का ₹1028 वाला प्लान
रिलायंस जियो के ₹1028 के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. डाटा, कॉलिंग और SMS के अलावा इस प्लान में जियो अनलिमिटेड ऑफर का लाभ भी शामिल है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडीटी वाले इस प्लान के साथ JioHotstar का एक्सेस और 50GB फ्री AI क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है.
यह भी पढ़े: Jio ने दूर की करोड़ों यूजर्स की टेंशन, पेश किए 5 धमाकेदार प्लान्स, कीमत ₹11 से शुरू
इस प्लान की वैलिडीटी की बात करें तो यह प्रीपेड प्लान कुल 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. रोजाना 2GB डेटा के हिसाब से इस रिचार्ज प्लान में कुल 168GB हाई स्पीड डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलते हैं जो इसे और अधिक उपयोगी बनाते हैं.
इतना ही नहीं, रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 3 महीने की Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी इस प्लान के द्वारा दे रहा है जिसके तहत यूजर्स को ₹600 तक के लाभ मिलेंगे. Swiggy के इन बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान पर ₹50 का कैशबैक भी मिलेगा. इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान के साथ जियो क्लाउड और जियो टीवी का एक्सेस भी यूजर्स को दिया जाएगा.
क्या एयरटेल के पास भी है कोई कैशबैक वाला प्लान?
एयरटेल की बात करें तो कंपनी की ओर से प्रीपेड यूजर्स को फिलहाल किसी भी तरह का कैशबैक प्लान नहीं मिलता है लेकिन जियो के ₹1028 प्लान की टक्कर में एयरटेल का ₹1029 वाला प्लान जरूर मौजूद है. इस प्लान में यूज़र्स को रोजाना 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है. 84 दिनों की वैलिडीटी वाले इस प्लान में JioHotstar मोबाइल, स्पैम अलर्ट और फ्री हेलोट्यून (हर 30 दिन में एक बार) जैसे लाभ तीन महीने तक मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: 400 रुपये में 400GB डेटा, BSNL की फ्लैश सेल खत्म होने से पहले अभी लपक लें यह डील