अगर आप JIO यूजर हैं और सिर्फ कॉलिंग वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो फिर आपके लिए ये खबर है. क्योंकि, आज हम आपको बताएंगे प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में जिसमें आपको पूरे साल रिचार्ज करने की टेंशन से तो छुट्टी मिलेगी ही मिलेगी लेकिन साथ में आपको डेटा के लिए फालतू पैसा खर्च नहीं करना होगा. जियो अपने यूजर्स को कई रिचार्ज प्लांस ऑफर करता है. जिसमें ज्यादा डेटा से लेकर लंबी वैलिडिटी वाले प्लांस शामिल होते हैं. ऐसा ही एक प्लान जियो अपने करोड़ों यूजर्स को ऑफर कर रहा है. जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए रिचार्ज? JIO का यह प्लान है बेस्ट ऑप्शन, मिलेगी 336 दिनों की वैलिडिटी
जियो का 1748 रुपये वाला प्लान
अगर आप सिर्फ कॉलिंग के लिए प्लान चाहते हैं तो फिर आपके लिए जियो 1748 रुपये वाला प्लान लेकर आया है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 336 दिन यानी कि पूरे 11 महीने की लंबी वैलिडिटी मिलेगी. जिससे यूजर्स पूरे साल भर रिचार्ज की टेंशन से दूर रह सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 11 महीने तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ में 3600 फ्री SMS का फायदा भी. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को डेटा का फायदा नहीं मिलेगा. जियो का ये प्लान पूरी तरह से ऑनली कॉलिंग प्लान (Only Calling Plan)है. अगर यूजर अलग से डेटा का भी फायदा उठाना चाहते हैं तो उन्हें डेटा पैक लेना पड़ेगा.
किसके लिए है बेस्ट
रिलायंस जियो का ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं पड़ती या फिर उनके घर Wi-Fi लगा हुआ है. ऐसे में वे यूजर्स बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं. इसके अलावा ऐसे यूजर्स जो दो नंबरों का इस्तेमाल करते हैं वे भी चाहे तो इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. इससे उन्हें हर महीने दो नंबर रिचार्ज करके की झंझट से छुटकारा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें