24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio, Airtel, Vi यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका! एक बार फिर महंगे होने वाले हैं रिचार्ज प्लान्स

एक बार फिर टेलिकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने वाली है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक बार फिर साल के अंत में कंपनियां अपने-अपने रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोत्तरी करने वाली है. जिससे यूजर्स के पॉकेट पर मार पड़ने वाला है.

एक बार फिर मोबाइल यूजर्स के पॉकेट पर मार पड़ने वाली है. अब उन्हें दो-दो सिम रखना महंगा पड़ने वाला है. दरअसल, 2025 के अंत तक में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi एक बार फिर अपने-अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा करने वाली है. जिसका सीधा असर यूजर्स के पॉकेट पर पड़ने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलिकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 10 से 12% तक की बढ़त कर सकती है. एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव का कहना है कि मई महीने के अंत तक में एक्टिव यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई थी और डाटा की खपत भी बढ़ी थी. जिसे देखते हुए अब कंपनियां एक बार फिर साल के अंत तक टैरिफ हाइक कर सकती है.

नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट का Airtel और Vi ने कर दिया जुगाड़, 365 दिनों तक मिलेगा JioHotstar-Prime फ्री

क्या है बढ़ोत्तरी की वजह?

कंपनियां एक बार फिर टैरिफ बढ़ाने की प्लानिंग ऐसे ही नहीं कर रही. दरअसल, मई में मोबाइल नेटवर्क से करीब 7.4 मिलियन नए एक्टिव यूजर्स जुड़े हैं. जिससे 29 महीनों का रिकॉर्ड टूट गया है. वहीं, अब भारत में टोटल 1.08 अरब एक्टिव यूजर्स हो गए हैं. मई में अकेले रिलायंस जियो ने 5.5 मिलियन और भारती एयरटेल ने 1.3 मिलियन यूजर्स जोड़े हैं. जिससे जियो की हिस्सेदारी 53% और एयरटेल की हिस्सेदारी 36% तक बढ़ गई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि सेकेंडरी सिम का इस्तेमाल करने वालों की वापसी हुई है.

नए रिचार्ज प्लान में होगा ये बदलाव

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कंपनियां डेटा स्पीड से लेकर टाइम स्लॉट और डेटा यूसेज के आधार पर अलग-अलग कीमत पर प्लान ला सकती है. यानी कि देर रात तक डेटा का इस्तेमाल करने वालों के लिए अलग टैरिफ हो सकता है. यानी कि जुलाई 2024 में हुई बढ़ोत्तरी कि तरह टेलिकॉम कंपनियां इस बार सिर्फ बेसिक प्लान्स तक ही नहीं रहने वाली. इस बार कंपनियां मिड और हाई रेंज प्लान वाले यूजर्स को टारगेट करने वाली है. जिससे सभी यूजर्स के लिए टैरिफ हाइक एक जैसा नहीं होगा. इस बार कंपनी इस आधार पर प्लान की कीमत तय कर सकती है कि कौन से यूजर को कितना डेटा स्पीड चाहिए, कितना डेटा लिमिट और किस समय चाहिए. जिससे बिना ग्राहक खोए रेवन्यू को बढ़ाया जा सके. हालांकि, यूजर्स अपने हिसाब से प्लान चुन सकेंगे.

इन पर पड़ने वाला है ज्यादा मार

प्लान्स की कीमतें बढ़ने से इस बार मिड और हाई रेंज के यूजर्स ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं. क्योंकि, इस बार कंपनियां मिड और हाई रेंज प्लान वाले यूजर्स को टारगेट करने वाली है. ऐसे में उन्हें इस बढ़ोत्तरी की ज्यादा मार झेलनी पड़ेगी.

₹196 में BSNL लाया अमरनाथ यात्रियों के लिए खास ऑफर, जानिए Yatra SIM की खूबियां

Airtel के ये प्लान्स खत्म कर देंगे हर महीने रिचार्ज की टेंशन, 365 दिनों तक मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel