Jio Recharge: अगर आप जियो यूजर हैं और ₹200 से कम कीमत में बेस्ट प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. Jio ने दो ऐसे प्लान्स पेश किए हैं जिनकी कीमत में सिर्फ ₹1 का फर्क है, लेकिन दोनों की वैलिडिटी और डेटा बेनिफिट्स काफी अलग हैं. जानिए इन दो प्लान्स- ₹198 और ₹199– में से कौन सा प्लान आपके लिए रहेगा सबसे फायदेमंद.
Jio ₹198 Plan – ज्यादा डेटा, कम दिन
- डेली डेटा: 2GB प्रति दिन
- कुल डेटा: 28GB
- वैधता: 14 दिन
- फायदे:
- अनलिमिटेड 5G डेटा (5G एरिया में)
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
- 100 SMS/दिन
- JioTV और JioCloud का फ्री ऐक्सेस
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है, जो हर दिन ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें लंबी वैलिडिटी की जरूरत नहीं होती.
यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान! ₹189 में 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग और Jio TV फ्री
यह भी पढ़ें: BSNL नहीं छोड़ रही है जियो-एयरटेल का पीछा, पेश किया ₹400 से भी कम में 5 महीनों की वैलिडिटी वाला प्लान
Jio ₹199 Plan – ज्यादा वैलिडिटी, संतुलित डेटा
- डेली डेटा: 1.5GB प्रति दिन
- कुल डेटा: 27GB
- वैधता: 18 दिन
- फायदे:
- अनलिमिटेड 5G डेटा
- अनलिमिटेड कॉल्स
- 100 SMS/दिन
- फ्री JioTV और JioCloud सब्सक्रिप्शन
यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें थोड़ा कम डेटा चलेगा लेकिन लंबी वैधता चाहिए ताकि बार-बार रिचार्ज न करना पड़े.
कौन सा प्लान बेहतर है?
अगर आपके लिए लंबी वैलिडिटी ज्यादा जरूरी है और आप बेसिक डेटा यूज करते हैं, तो ₹199 वाला प्लान ज्यादा फायदे का सौदा है. सिर्फ ₹1 ज्यादा खर्च कर आप 4 दिन की अतिरिक्त वैधता पा सकते हैं. वहीं ₹198 वाला प्लान हाई डेटा यूजर्स के लिए बेहतर है.
यह भी पढ़ें: 5 रुपये के खर्च में 180 दिनों तक डेली अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, BSNL का धांसू प्लान!
यह भी पढ़ें: ₹100 वाला जियो का प्लान देता है 90 दिनों की वैलिडिटी, ये है बेस्ट डील