23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JIO का धमाका: 299 रुपये में 90 दिन फ्री JioHotstar और FREE हाई-स्पीड इंटरनेट ट्रायल

Jio Recharge: रिलायंस जियो ने यूज़र्स के लिए पेश किया ‘अनलिमिटेड ऑफर 2025’ जिसमें 90 दिन का फ्री JioHotstar (4K) सब्सक्रिप्शन और 50 दिन का JioFiber या AirFiber ट्रायल शामिल है. जानिए ऑफर की पूरी डिटेल.

Jio Unlimited Offer: क्रिकेट सीज़न के दौरान ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, जियो ने इस तिमाही में अपना ‘अनलिमिटेड ऑफर’ बढ़ा दिया है. अब ₹299 या उससे अधिक के प्लान पर यूज़र्स को 90 दिनों के लिए फ्री में JioHotstar (4K) सब्सक्रिप्शन मिलेगा, वो भी टीवी और मोबाइल पर. साथ ही, घर के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट का मज़ा लेने के इच्छुक यूज़र्स को ₹500 के रिफंडेबल डिपॉज़िट पर JioFiber या AirFiber का 50 दिन का मुफ्त ट्रायल दिया जा रहा है.

प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है यह ऑफर (Jio Unlimited Offer)

यह ऑफर उन प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है जो ₹349 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर हैं और Jio Prime सदस्यता रखते हैं. खास बात यह है कि नई एक्टिवेशन या प्लान चेंज करने वाले यूज़र्स भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, JioBharat, JioPhone और केवल वॉयस वाले प्लान्स के यूज़र्स इस ऑफर के लिए पात्र नहीं हैं.

Jio Unlimited Offer: जियो का ARPU अब ₹208.7

जियो का यह कदम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है. कंपनी ने JioGames Cloud लॉन्च किया है, जिससे यूज़र्स बिना किसी गेमिंग हार्डवेयर के 500 से अधिक टाइटल्स का एक्सेस ले सकते हैं. ARPU अब ₹208.7 पहुंच चुका है और प्रति यूज़र डेटा उपयोग लगभग 37GB प्रति माह हो चुका है. इसके साथ ही JioTrue5G ने 212 मिलियन यूज़र्स को पार कर लिया है और JioAirFiber अब दुनिया की सबसे बड़ी FWA सेवा बन गई है.

यह ऑफर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो OTT कंटेंट और हाई-स्पीड इंटरनेट का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं, वो भी किफायती दरों पर और बिना किसी अलग सब्सक्रिप्शन के झंझट के.

Airtel का धमाका प्लान! 449 के रिचार्ज में दे रहा 17,000 का फायदा, लबालब 5G डेटा और OTT अलग से

Jio का पैसा वसूल प्लान पूरे साल के लिए देता है अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा, फायदे और शर्तें जानिए

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel