Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी है. जियो के पास सबसे अधिक यूजर्स हैं और सबसे ज्यादा रिचार्ज प्लान्स का विकल्प भी उपलब्ध है. ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, जियो ने अपने पोर्टफोलियो को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है. हर कैटेगरी में कंपनी सस्ते से लेकर महंगे तक के प्लान्स ऑफर करती है.
Jio ने एक बार फिर देश के 49 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने एक शानदार प्लान लॉन्च किया है, जिसमें महंगे रिचार्ज प्लान्स अब किफायती दामों में मिल रहे हैं. जियो की नई पेशकश के तहत अब सिर्फ ₹100 के रिचार्ज में ही ₹299 वाले प्लान के फायदे मिल रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे आप भी सस्ते रिचार्ज में ढेरों बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते है.
Jio का ₹100 वाला प्लान
टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों के लिए ₹100 का एक खास प्लान पेश किया है. इस प्लान में कंपनी ₹299 वाले प्लान के फायदे भी दे रही है. जानकारी के मुताबिक, ₹100 वाला यह प्लान 90 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है, जो कि जियो का सबसे सस्ता और लंबे समय तक चलने वाला प्लान है.
यह भी पढ़ें: JIO Fiber हुआ JIO Home, मिलेगी 1Gbps तक की हाई स्पीड, इन्हें मिलेगा Free सर्विस
इस प्लान में ग्राहकों को कुल 5GB डेटा भी दिया जा रहा है. खास बात यह है कि कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को इस सस्ते रिचार्ज प्लान में ओटीटी का फायदा भी दे रही है.
यदि आप लेटेस्ट वेब सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो बता दें कि इस प्लान में JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. यह सब्सक्रिप्शन मोबाइल और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए 90 दिनों तक वैध होगा. कुल मिलाकर, ₹100 के बजट में ग्राहकों को डेटा के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा पैकेज मिल रहा है.
ध्यान देने वाली बातें
जियो अपने ग्राहकों को पहले टीवी और मोबाइल दोनों के लिए ₹299 की शुरुआती कीमत पर जियो हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता था. लेकिन अब यह सुविधा मात्र ₹100 में उपलब्ध कराई जा रही है. हालांकि, इस सस्ते प्लान का लाभ उठाने के लिए एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपके नंबर पर एक बेस प्लान एक्टिव होना चाहिए. इसके बिना यह ऑफर मान्य नहीं होगा. इसके अलावा, यह भी जानना जरूरी है कि इस रिचार्ज प्लान से सिर्फ हॉटस्टार की सुविधा मिलेगी, लेकिन आपकी सिम एक्टिव नहीं रहेगी। यानी कॉलिंग या डेटा सर्विस के लिए अलग से रिचार्ज कराना होगा.
यह भी पढ़ें: 13 रुपये रोज के खर्च में JIO दे रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन Free
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें