27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio ने दूर कर दी करोड़ो यूजर्स की टेंशन, इस प्लान में मिलता है 365 दिनों की वैलिडिटी और डेली 2.5GB डेटा

Jio Recharge Plan: अगर आप बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं, अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा लेना चाहते हैं और ढेर सारा डेटा बेनिफिट चाहते हैं, तो Jio का ₹3,599 वाला प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प है.

Jio Recharge Plan: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, जिसके पास 46 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, ने एक नया वार्षिक प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह प्लान कम कीमत में आपके सिम को पूरे साल एक्टिव बनाए रखेगा. अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने से परेशान हो चुके हैं और अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा का फायदा उठाना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. आइये विस्तार से जानते हैं इस वार्षिक प्लान के बारे में… 

Jio का 365 दिन वाला प्लान

लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान्स की बढ़ती मांग को देखते हुए, Jio ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. टेलीकॉम दिग्गज अब 90 दिन, 98 दिन, 72 दिन और 365 दिन की वैधता वाले कई प्लान्स की पेशकश कर रहा है. इनमें से ₹3,599 वाला वार्षिक प्लान सबसे किफायती विकल्प के रूप में उभरकर सामने आया है, जो यूजर्स को पूरे साल बिना किसी झंझट के कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप लंबी वैलिडिटी वाले बेहतरीन प्लान की तलाश में हैं, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट है. इस प्लान में यूजर्स को हर जरूरी सुविधा मिलेगी, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर हाई-स्पीड डेटा तक शामिल है. इस प्लान में रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, यानी पूरे साल कुल 912GB डेटा यूजर्स को मिलता है. लिमिट खत्म होने के बाद भी 64Kbps की स्पीड से ब्राउज़िंग जारी सकते हैं. इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है.

इतना ही नहीं डेटा और कॉल के साथ इस प्लान में प्रीमियम एंटरटेनमेंट और क्लाउड स्टोरेज का फायदा भी मिलता है. 90 दिनों के लिए इस प्लान में फ्री Jio Hotstar और JioTV का सब्सक्रिप्शन मिलता है जिससे आप अपने पसंदीदा फिल्में और शोज देख सकते हैं साथ ही 50GB Jio AI क्लाउड स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप अपने जरूरी दस्तावेज और फाइलें सुरक्षित रख सकते हैं.

यह भी पढ़े: Jio की तरफ से IPL फैंस को तौफा, मात्र ₹100 में मिल रहा है JioHotstar का सब्सक्रिप्शन

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel