Jio OTT Recharge: अब मनोरंजन का मजा दोगुना! Reliance Jio के डेटा प्लान्स में मुफ्त में मिल रहे हैं Netflix, Prime Video, Jio Hotstar, Zee5, SonyLiv जैसे लोकप्रिय OTT प्लैटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन. जानिए कौन-से प्लान्स में क्या मिलेगा.
₹100 वाला प्लान (Jio 100 Plan)
सबसे सस्ता और JioHotstar के साथ यह जियो का सबसे किफायती डेटा प्लान है, जिसमें यूजर को कुल 5GB डेटा मिलता है और इसकी वैधता 90 दिनों की होती है. यह प्लान 5G डेटा के साथ कम्पैटिबल है और इसमें JioHotstar का फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. कम कीमत में लंबे समय तक एंटरटेनमेंट का मजा लेने वालों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.
₹445 वाला प्लान (Jio 445 Plan)
सबसे ज्यादा OTT प्लैटफॉर्म्स के साथ इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सबसे ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है. इसमें यूजर को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं. इसकी वैधता 28 दिनों की है. इसमें Sony Liv, Zee5, Lionsgate Play, Discovery+, FanCode, Sun NXT, Planet Marathi, Kanchha Lannka, Hoichoi और Chaupal जैसे 9+ OTT प्लैटफॉर्म्स के साथ JioTV और JioAICloud का ऐक्सेस भी मिलता है.
₹1029 वाला प्लान (Jio 1029 Plan)
PrimeVideo के साथ इस प्लान में यूजर को Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जो ऑफलाइन व्यूइंग की सुविधा देने वाला पहला प्लैटफॉर्म रहा है. इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS/दिन मिलते हैं. इसकी वैधता 84 दिनों की है. साथ ही JioTV और AICloud का ऐक्सेस भी मुफ्त में मिलता है.
टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
₹1049 वाला प्लान (Jio 1049 Plan)
SonyLiv और Zee5 के साथ यह प्लान ₹1029 वाले प्लान जैसा ही है, लेकिन इसमें Prime Video की जगह SonyLiv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें भी 2GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं, और इसकी वैधता 84 दिनों की है.JioTV और AICloud इसमें भी शामिल हैं.
₹1299 वाला प्लान (Jio 1299 Plan)
Netflix के साथ यह Jio का सबसे प्रीमियम प्लान है, जिसमें Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें भी रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS/दिन मिलते हैं. इसकी वैधता 84 दिनों की है. साथ ही JioTV और AICloud का ऐक्सेस भी मुफ्त में मिलता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो हाई-क्वालिटी कंटेंट देखना पसंद करते हैं.
अगर आप binge-watching के शौकीन हैं, तो ₹445 या ₹1299 वाले प्लान्स आपके लिए jackpot हो सकते हैं!
ऑफर की उपलब्धता क्षेत्र और यूजर प्रोफाइल के अनुसार बदल सकती है. रिचार्ज से पहले इसकी पुष्टि जरूर करें.
Jio OTT Plans: ₹500 से भी कम में मिलेगा OTT का मजा, देख लें जियो के ये स्पेशल प्लान्स