क्या आप Jio यूजर हैं और फिर भी Netflix का अलग से सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं? तो फिर इस खबर को जरूर पढ़िएगा. क्योंकि, आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप एक जियो यूजर होने का फायदा उठा सकते हैं और फ्री में Netflix देख सकते हैं. जी हां, फ्री में. दरअसल, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के करोड़ों यूजर्स हैं. ऐसे में कंपनी अपने इन करोड़ों यूजर को ध्यान में रखते हुए कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. लेकिन कई यूजर्स अब भी जियो के कई रिचार्ज प्लान्स के बारे में अनजान हैं कि जियो के दो ऐसे प्लान्स हैं, जिनमें Netflix का सब्सक्रिप्शन कंपनी फ्री में दे रही है. तो फिर चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.
Jio का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹1029 में 84 दिन की वैलिडिटी, फ्री मिलेगा Amazon Prime और 5G डेटा
Netflix के साथ मिलेगी 84 दिनों की वैलिडिटी
Jio अलग-अलग कीमत पर अपने यूजर्स को कई सारे 84 दिनों वाले रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है. जिसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कीमत के अनुसार अलग-अलग डेटा पैक की सुविधा मिलती है. ऐसे में एक ऐसा ही प्लान Jio का है, जिसमें कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ यूजर्स को Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी 84 दिनों के लिए मिलता है. इस प्लान की कीमत 1299 रुपये है. जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 फ्री SMS और 2GB डेटा के साथ Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. वहीं, इसके डेली खर्च के हिसाब से देखा जाए तो आपके पॉकेट पर हर दिन सिर्फ 15 रुपये का भार पड़ेगा. साथ ही महीने के हिसाब से 433 रुपये. ऐसे में यह प्लान आपके लिए हर तरीके से अच्छा है.
मिलेंगे अन्य बेनेफिट्स भी
Jio के 1299 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा और Netflix के बेसिक सब्सक्रिप्शन के अलावा 90 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसके साथ ही jio TV का भी फ्री एक्सेस मिलेगा. यानी कि एक प्लान में आप एक साथ तीन-तीन OTT प्लेटफॉर्म का मजा ले सकते हैं.
किसके लिए है बेस्ट
जियो का ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो Netflix देखते हैं. ऐसे में उन्हें अलग से हर महीने Netflix का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा. साथ ही 5G यूजर को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. जिससे अनलिमिटेड डेटा के साथ एंटरटेनमेंट का आप फुल मजा ले सकें.
₹100 में 90 दिनों की वैलिडिटी और फ्री JioHotstar दे रहे मुकेश अंबानी
BSNL का नया प्लान देख निजी कंपनियों के फूले हाथ पांव, ₹200 से भी कम में मिल रहा छप्पर फाड़ बेनिफिट्स
Jio vs Airtel: दोनों के पास हैं 189 रुपए वाले प्लान्स, जानिए कौन ज्यादा फायदेमंद