24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio का गजब प्लान, 90 दिनों तक मिलेगा फ्री JioHotstar का मजा, कीमत जान आप भी कहेंगे इतना सस्ता!

Jio Recharge Plan: भारत की टेलीकॉम कंपनी जियो के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. आज हम आपको जियो के एक ऐसे किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कई फायदे मिलते हैं. अनेक फायदों में से सबसे कमाल की फायदे की बात करें तो इसमें 90 दिनों के लिए आपको JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio Recharge Plan: भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए और आकर्षक प्लान पेश करती रहती है. जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे किफायती प्लान्स से लेकर महंगे प्लान्स शामिल हैं. देशभर में बड़ी संख्या में लोग जियो की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. यदि आप भी इन यूजर्स में से एक हैं तो आज हम आपको जियो के एक ऐसे किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें न सिर्फ बेहतरीन फायदे मिलते हैं, बल्कि यह आपकी जेब पर दवाब भी नहीं डालता.

Jio के सिर्फ ₹100 वाला प्लान  

जियो का मात्र ₹100 वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें यूजर्स को इंटरनेट डेटा के साथ-साथ मुफ्त OTT बेनिफिट का भी लाभ मिलता है. गौर करने वाली बात यह है कि महज 100 रुपये में कंपनी आपको तगड़े लाभ दे रही है. यानी सिर्फ 100 रुपये खर्च कर आप पूरे 90 दिनों तक OTT कंटेंट का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Airtel का जलवा, Netflix से लेकर ZEE5 तक सारे OTT का मजा मिलेंगे इन तीन प्लान्स में, जानें कीमत

कितना डेटा मिलेगा?

जियो के इस सस्ते प्लान में की बात करें तो इसमें आपको कुल 5GB डेटा मिलता है. जैसे ही 5GB डेटा की लिमिट पूरी हो जाती है आपकी इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 kbps रह जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में केवल डेटा की सुविधा दी गई है यानी आपको कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी.

JioHotstar का मिलेगा सब्सक्रिप्शन 

भले ही कंपनी इस प्लान में कॉलिंग या SMS जैसी सेवाएं न दे रही हो लेकिन वह 100 रुपये के प्लान में यूजर्स को JioHotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त देती है. केवल 100 रुपये खर्च कर यूजर्स पूरे 90 दिनों यानी तीन महीनों तक JioHotstar की सुविधाओं का बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio ने दूर की करोड़ों यूजर्स की टेंशन, पेश किए 5 धमाकेदार प्लान्स, कीमत ₹11 से शुरू

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel