Jio Recharge Plan: अगर आप एंटरटेनमेंट के शौकीन हैं और रोजाना ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करते हैं या OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो जियो का ₹349 वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 90 दिनों तक JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
यह उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है जो कम कीमत में OTT सुविधाओं के साथ अन्य टेलीकॉम लाभ भी चाहते हैं. अब सवाल यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं. आइए जानते हैं कि यह प्लान आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है.
Jio का ₹349 वाला प्लान
जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 28 दिनों की वैधता दी जा रही है. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें 90 दिनों तक JioHotstar की सर्विस भी मुफ्त में दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Jio का नया प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग, 912.5GB डेटा और 50GB क्लाउड, सब कुछ एक रिचार्ज में
ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप इस प्लान का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं, तो मौजूदा प्लान की वैधता खत्म होने के 48 घंटे के भीतर दोबारा रिचार्ज कराना जरूरी होगा. ऐसा करने पर ही 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन चालू रहेगा.
कुल मिलाकर इस प्लान के जरिए यूजर को 56GB डेटा का फायदा मिलता है. हालांकि, रोजाना तय डेटा सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. इस रिचार्ज पैक के साथ यूजर्स को 50GB JioCloud स्टोरेज और JioTV की सुविधा भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: ₹11 में अनलिमिटेड इंटरनेट! जियो और एयरटेल ने मचाया बवाल, डेटा वॉर का नया दौर