देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो किफायती रिचार्ज प्लान्स का एक लंबा चौड़ा रेंज पेश करता है. जुलाई 2024 में कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ अपने सेवा पोर्टफोलियो में कई बड़े बदलाव भी किए. अगर आप जियो सिम यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.
हम आपको जियो के सबसे किफायती रिचार्ज प्लान्स में से एक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से मोबाइल यूजर्स के बीच लंबे वैधता वाले प्लान्स की डिमांड काफी तेजी हो गई है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए और ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए जियो ने अपने लॉन्ग वैलिडिटी प्लान्स की रेंज में बड़ा विस्तार किया है. आइए जानते हैं इस नए प्लान से जुड़े बेनिफिट्स के बारे में.
Jio का 72 दिनों वाला प्लान
Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी वैधता 72 दिनों की है और कीमत मात्र 749 रुपये रखी गई है. इस प्लान में सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही, प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी यूजर्स को मिलता है. इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है, जो 72 दिनों में कुल 144GB हो जाता है. इसके अलावा ग्राहकों को अतिरिक्त 20GB डेटा भी दिया जा रहा है, जिससे कुल डेटा 164GB तक पहुंच जाता है.
ढेरों बेनिफिट्स का भरमार है यह प्लान
इस ₹749 के प्लान में कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी शामिल हैं. यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotsar की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती है, साथ ही 50GB का एआई क्लाउड स्टोरेज भी दिया जा रहा है. इसके अलावा, जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी मिलेगा.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहं क्लिक करें