TRAI Report: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की मई 2025 की स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (IDT) रिपोर्ट ने झारखंड में रिलायंस जियो की नेटवर्क गुणवत्ता की पुष्टि की है. रिपोर्ट के अनुसार, रांची शहर और लातेहार जिले में जियो ने सभी प्रमुख नेटवर्क मापदंडों में अन्य टेलिकॉम ऑपरेटरों को पीछे छोड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
ड्राइव टेस्ट 24 से 28 मई 2025 के बीच किया गया, जिसमें 218.6 किमी की गाड़ी द्वारा और 3.4 किमी की पैदल दूरी तय की गई. इस परीक्षण में वॉइस कॉल की गुणवत्ता, कॉल ड्रॉप रेट, डेटा स्पीड और 5Gहॉटस्पॉट की परफॉर्मेंस को परखा गया.
स्पीड के मामले में मजबूत की अपनी पकड़
वॉयस कॉल मेट्रिक्स में जियो ने कॉल सेटअप सक्सेस रेट (CSSR), ड्रॉप कॉल रेट (DCR) और मीन ओपिनियन स्कोर (MOS) जैसे संकेतकों में उच्च अंक प्राप्त किए. वहीं डेटा फ्रंट पर जियो ने 224.77 Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड और 25.93 Mbps की अपलोड स्पीड देकर स्पीड के मामले में अपनी पकड़ मजबूत की. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 5G डाउनलोड स्पीड 289.62 Mbps तक पहुंची, जिससे स्मूदस्ट्रीमिंग और हाई-क्वाॅलिटी वीडियो कॉलिंग संभव हुई.
यह रिपोर्ट 13 शहरों और कई क्षेत्रों को कवर करते हुए बनाई गई थी, जिसमें झारखंड के अलावा गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्य भी शामिल थे. लेकिन झारखंड में खासतौर पर जियो का प्रदर्शन सबसे अलग रहा.
TRAI की रिपोर्ट झारखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच डिजिटल डिवाइड को कम करने में जियो की भूमिका को महत्वपूर्ण बताती है. उच्च गुणवत्ता वाली कनेक्टिविटी और तेज स्पीड ने डिजिटल इंडिया के विजन को धरातल पर उतारने में अहम योगदान दिया है.
आज करें रिचार्ज और 2026 तक पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा! जल्दी चेक करें Jio के ये प्लान्स
बिहार-झारखंड में Jio फिर बना किंग, मई में जोड़े 3.28 लाख से ज्यादा नए यूजर्स, BSNL को लगा झटका