Jio vs Airtel vs BSNL: देश की प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों (Jio-Airtel-Vi) के बीच कॉलिंग से लेकर डेटा प्लान्स को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है. यूजर्स को लुभाने के लिए हर कंपनी एक से एक बढ़िया प्लान ऑफर कर रही है. वहीं, सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी यूजर्स पर पकड़ मजबूत करने के लिए बेनेफिट्स से भरपूर सस्ते प्लान्स लेकर आने लगी है. ऐसे में अगर आप दो सिम रखते हैं और मंथली रिचार्ज प्लान लेते हैं, तो फिर यहां जानिए कौन सी कंपनी दे रही सस्ते में फायदे का सौदा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ नंबर रखना है चालू? तो BSNL का ये प्लान रहेगा बेस्ट, 70 दिनों की वैलिडिटी और दाम भी कम
Jio का 335 रुपये वाला प्लान
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Jio अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें से एक है 335 रुपये का प्लान. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही 30 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है. वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है. जिस पर डेली लिमिट नहीं होती है. साथ ही इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है. ऐसे में अगर आपके घर Wi-Fi है और आपको डेटा की जरूरत नहीं है तो आप इस प्लान को ले सकते हैं.
Airtel का 379 रुपये वाला प्लान
दूसरी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Airtel कि बात करें तो यह भी अपने यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती है. जिसकी कीमत 379 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है. इसके अलावा डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा का फायदा भी मिलता है. इसके अलावा Xstream ऐप का फ्री एक्सेस भी मिलेगा.
BSNL का 299 रुपये वाला प्लान
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL कि बात करें तो यह सिर्फ 299 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रहा है. BSNL का यह प्लान बाकी अन्य कंपनियों से काफी सस्ता है. BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में डेटा भी डेली 3GB यूजर्स को मिलेगा.
कौन सा प्लान है बेस्ट
सभी कंपनियां 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में अलग-अलग बेनेफिट्स दे रही है. अगर आप 5G यूजर हैं तो फिर आपके लिए जियो-एयरटेल का प्लान बेस्ट रहेगा. लेकिन आप सस्ते में फायदा चाहते हैं तो फिर बीएसएनएल आपके लिए बेस्ट है. ऐसे में आप अपने जरूरत के हिसाब से प्लान का चयन करें.
यह भी पढ़ें: ₹8 से भी कम खर्च पर ये कंपनी दे रही डेली 2GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी
यह भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान ने उड़ा दी Jio-Airtel की नींद, ₹150 से कम में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
यह भी पढ़ें: अब एक ही प्लान में मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का मजा, Airtel के ये 3 प्लान्स हैं बेस्ट