27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JioHotstar ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बना दिया रिकॉर्ड, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

Jio Hotstar Champions Trophy 2025 Viewership: भारत में डिजिटल मनोरंजन की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, जियो हॉटस्टार का यह नया रिकॉर्ड भविष्य में लाइव स्ट्रीमिंग के और अधिक विस्तार की ओर इशारा करता है.

JioHotstar Champions Trophy 2025 Viewership: जियो हॉटस्टार ने आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 540 करोड़ से अधिक व्यूज दर्ज कर एक नया इतिहास रच दिया. इस टूर्नामेंट को दर्शकों ने 11,000 करोड़ मिनट तक स्ट्रीम किया, जो भारत में डिजिटल स्ट्रीमिंग की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.

JioHotstar Champions Trophy 2025 Viewership: रिकॉर्डतोड़ दर्शक संख्या

जियो हॉटस्टार के डिजिटल सीईओ, किरण मणि, ने लिंक्डइन पर साझा किया कि इस टूर्नामेंट के दौरान एक समय में 6.12 करोड़ लोग लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे. यह संख्या भारत में डिजिटल स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के बढ़ते प्रभाव को दिखाती है.

JioHotstar Champions Trophy 2025 Viewership: फाइनल मैच ने रचा इतिहास

भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले को 124.2 करोड़ बार देखा गया, जो इसे भारतीय डिजिटल स्ट्रीमिंग इतिहास के सबसे अधिक देखे जाने वाले खेल आयोजनों में शामिल करता है. भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

JioHotstar Champions Trophy 2025 Viewership: पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

जियो हॉटस्टार ने अपने नए रिकॉर्ड के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार द्वारा बनाये गए 5.9 करोड़ पीक व्यूअरशिप के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो 2023 क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान बना था. यह उपलब्धि जियो हॉटस्टार की तकनीकी क्षमता और भारत में डिजिटल स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग की बढ़ती मांग को दर्शाती है.

भारत में डिजिटल मनोरंजन की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, जियो हॉटस्टार का यह नया रिकॉर्ड भविष्य में लाइव स्ट्रीमिंग के और अधिक विस्तार की ओर इशारा करता है.

यह भी पढ़ें: Jio का होली धमाका: 100 रुपये में 5GB डेटा और 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel