JioPC: मुकेश अंबानी की कंपनी Jio ने अपना नया JioPC लॉन्च किया है. यह एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल कंप्यूटर है जो आपके टीवी को एक पावरफुल क्लाउड-बेस्ड कंप्यूटर में बदल देता है. इसे Jio Set Top Box के साथ जोड़ा जाता है और इसके लिए भारी-भरकम कंप्यूटर या रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती. JioPC स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल और नॉर्मल यूजर्स के लिए एक किफायती, सुरक्षित और हमेशा उपलब्ध रहने वाला कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है. आइए जानते हैं JioPC के फीचर्स और कीमत के बारे में.
JioPC क्या है?
JioPC एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल पीसी सर्विस है जो Jio Set Top Box के जरिए काम करती है. जब आप इस सेट टॉप बॉक्स में माउस और कीबोर्ड जोड़ते हैं, तो यह डिवाइस एक कंप्यूटर की तरह काम करने लगता है. इसकी मदद से आप कई तरह के जरूरी काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
टीवी बन जाएगा कंप्यूटर
आपको बता दें कि JioPC फिलहाल फ्री ट्रायल फेज में है और इसे वेटलिस्ट के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है. आमंत्रण मिलने के बाद यूजर्स कीबोर्ड और माउस को अपने टीवी से कनेक्ट कर वर्चुअल डेस्कटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सर्विस में पहले से ही LibreOffice इंस्टॉल मिलता है, जबकि Microsoft Office के एप्लिकेशन ब्राउजर के माध्यम से इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हालांकि, फिलहाल JioPC में कैमरा और प्रिंटर जैसे बाहरी डिवाइसों का सपोर्ट नहीं दिया गया है. आपको बता दें कि अगर आपके पास जियो ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं है तो आप इसे 5,499 रुपये देकर अलग से भी खरीद सकते हैं.
JioPC के फीचर्स
- क्लाउड डेस्कटॉप एक्सपीरियंस: आपका वर्चुअल कंप्यूटर क्लाउड पर रन करता है और सीधे टीवी स्क्रीन पर स्ट्रीम होता है.
- मेंटेनेंस फ्री सिस्टम: हार्डवेयर रिपेयर, अपग्रेड या सॉफ्टवेयर अपडेट की कोई जरूरत नहीं होती.
- सेफ क्लाउड स्टोरेज: डिवाइस खोने या रिसेट होने पर भी आपकी सभी फाइलें डेटा क्लाउड में सेफ रहते हैं
- कम लागत वाला समाधान: इसमें महंगे हार्डवेयर या भारी निवेश की जरूरत नहीं पड़ती.
- AI बेस्ड ऐप्स और प्री-इंस्टॉल सॉफ्टवेयर: इसमें AI पर आधारित टूल्स के साथ-साथ LibreOffice जैसे जरूरी सॉफ्टवेयर पहले से इंस्टॉल हैं.
- स्टडी और वर्क के लिए बेस्ट: यह स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए एक किफायती और सुविधाजनक ऑप्शन है.
क्या Chrome और Edge ब्राउजर का हो जाएगा The End? कैसे AI Browser बदल देंगे ब्राउजिंग का तरीका, जानिए