शिक्षा जगत के तीन सितारे- विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti), खान सर (Khan Sir), और ओझा सर (Awadh Ojha Sir) आज सिर्फ क्लासरूम तक सीमित नहीं हैं. यूट्यूब (YouTube) और सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से इन्होंने लाखों छात्रों का दिल जीता है. हाल ही में एक वीडियो में खान सर (Khan Sir Video) ने अपनी खास शैली में दिव्यकीर्ति सर के लिए जो कहा, उसने इंटरनेट यूजर्स को भावुक कर दिया.
डिजिटल गुरुजी पर खान सर ने क्या कहा?
विकास दिव्यकीर्ति बहुत शालीन शिक्षक हैं, मैं थोड़ा सा अग्रेसिव हूं. उन्होंने ओझा सर का भी जिक्र करते हुए उनके पढ़ाने के तरीके को सराहा और इसे गहरी रिसर्च और अनुशासन का नतीजा बताया.
गुरु-तीर्थ के सुपरस्टार्स: तीनों शिक्षकों ने न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि डिजिटल माध्यम पर भी खुद को स्थापित किया है.
विकास दिव्यकीर्ति: दर्शनशास्त्र और सिविल सेवा की तैयारी के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत
खान सर: मजेदार उदाहरणों और देशभक्ति से भरे व्याख्यानों के लिए प्रसिद्ध
ओझा सर: इतिहास और समसामयिक विषयों की गहराई से व्याख्या में निपुण
क्या कहती है जनता?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है. कई यूजर्स ने लिखा:”तीन अलग-अलग व्यक्तित्व, मगर तीनों में एक ही उद्देश्य- ज्ञान का प्रसार.””गुरु वही जो पढ़ाने के साथ-साथ जीवन जीना भी सिखा दे.”
इस क्लिप ने फिर से साबित कर दिया कि सच्चे शिक्षक सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होते, वे अपने विचारों से समाज का भी मार्गदर्शन करते हैं.