27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIRAL: विकास दिव्यकीर्ति और ओझा सर पर क्या बोले खान सर? सोशल मीडिया पर छाया गुरु-गौरव का वीडियो

Khan Sir Video: खान सर द्वारा विकास दिव्यकीर्ति और ओझा सर की तारीफ ने सोशल मीडिया पर भावुक माहौल बना दिया. यह 'गुरु-गौरव' वीडियो छात्रों के लिए प्रेरणा और शिक्षकों के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गया है.

शिक्षा जगत के तीन सितारे- विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti), खान सर (Khan Sir), और ओझा सर (Awadh Ojha Sir) आज सिर्फ क्लासरूम तक सीमित नहीं हैं. यूट्यूब (YouTube) और सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से इन्होंने लाखों छात्रों का दिल जीता है. हाल ही में एक वीडियो में खान सर (Khan Sir Video) ने अपनी खास शैली में दिव्यकीर्ति सर के लिए जो कहा, उसने इंटरनेट यूजर्स को भावुक कर दिया.

डिजिटल गुरुजी पर खान सर ने क्या कहा?

विकास दिव्यकीर्ति बहुत शालीन शिक्षक हैं, मैं थोड़ा सा अग्रेसिव हूं. उन्होंने ओझा सर का भी जिक्र करते हुए उनके पढ़ाने के तरीके को सराहा और इसे गहरी रिसर्च और अनुशासन का नतीजा बताया.

गुरु-तीर्थ के सुपरस्टार्स: तीनों शिक्षकों ने न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि डिजिटल माध्यम पर भी खुद को स्थापित किया है.

विकास दिव्यकीर्ति: दर्शनशास्त्र और सिविल सेवा की तैयारी के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत

खान सर: मजेदार उदाहरणों और देशभक्ति से भरे व्याख्यानों के लिए प्रसिद्ध

ओझा सर: इतिहास और समसामयिक विषयों की गहराई से व्याख्या में निपुण

क्या कहती है जनता?

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है. कई यूजर्स ने लिखा:”तीन अलग-अलग व्यक्तित्व, मगर तीनों में एक ही उद्देश्य- ज्ञान का प्रसार.””गुरु वही जो पढ़ाने के साथ-साथ जीवन जीना भी सिखा दे.”

इस क्लिप ने फिर से साबित कर दिया कि सच्चे शिक्षक सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होते, वे अपने विचारों से समाज का भी मार्गदर्शन करते हैं.

अब बोलकर Edit होंगी फोटो, Realme सस्ते में ला रही धांसू AI फीचर्स वाला फोन, iPhone-Samsung भी हो जाएंगे फेल!

पानी के बीच तैरता यह गांव आखिर हैं कहां? आनंद महिंद्रा भी यहां घूमने की बना रहे प्लानिंग, शेयर किया लुभावना वीडियो

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel