Kishore Kumar AI Saiyaara Song Viral: बॉलीवुड की नयी फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) का टाइटल ट्रैक (Saiyaara Title Track) इन दिनों चार्ट्स पर छाया हुआ है. इसी बीच इंटरनेट पर एक अनोखा संस्करण वायरल हो रहा है, जिसमें किशोर कुमार (Kishore Kumar) की AI-जेनरेटेड आवाज (AI Generated Voice) के साथ ‘सैयारा’ का म्यूजिक (Saiyaara Song) पेश किया गया है. यह वर्जन 1979 की फिल्म Manzil के आइकॉनिक सॉन्ग ‘रिमझिम गिरे सावन’ (Rimjhim Gire Sawan) पर आधारित है और इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) को मुम्बई की बरसात में रोमांस करते दिखाया गया है.
“सूदिंग”, “बेटर दैन ओरिजिनल” और “200 गुना बेहतरीन”
‘सैयारा‘ सॉन्ग (Saiyaara Song) के इस AI संस्करण ने सोशल मीडिया पर नॉस्टेल्जिया जगाया है. प्रशंसकों ने इसे “सूदिंग”, “बेटर दैन ओरिजिनल” और “200 गुना बेहतरीन” तक बताया है. हालांकि कुछ क्लासिकल म्यूजिक प्रेमियों ने इसे “अनुचित प्रयोग” करार दिया और कहा कि AI कभी किशोर दा की आत्मा को नहीं पकड़ सकता.
Saiyaara क्रिश और वाणी की कहानी
फिल्म Saiyaara की बात करें, तो यह एक सिंगर और लिरिसिस्ट की कहानी है- क्रिश और वाणी. फिल्म के स्टार्स हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, और इसकी भावनात्मक गहराई ने दर्शकों को रुलाया भी है और मुस्कराया भी.
AI के इस प्रयोग से जुड़ा वीडियो ना केवल किशोर कुमार को ट्रिब्यूट है, बल्कि यह म्यूजिक टेक्नोलॉजी के बदलते स्वरूप का एक दिलचस्प उदाहरण भी बन गया है.
Saiyaara फिल्म की इमोशनल सुनामी, IV ड्रिप के साथ फिल्म देखने वाला वीडियो हुआ वायरल
VIRAL: ‘सैयारा’ की कहानी महाकुंभ वाले IIT बाबा की? देखें नेटिजन्स ले रहे कैसे-कैसे मजे
Saiyaara: मोहित सूरी ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिनेमाघर से बाहर निकले तो…