Laptop Tips for Rainy Season: भारत के हर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है लेकिन कई परेशानियां भी बढ़ गई हैं. खासकर तब जब आप बारिश में ऑफिस जाने के लिए निकले हैं और आपके पास कीमती लैपटॉप है. ऐसे में डर रहता है कि कहीं बारिश के कारण हजारों की चपत न लग जाए. क्योंकि, बारिश की एक बूंद भी लैपटॉप के लिए खतरनाक हो सकता है. वहीं, लैपटॉप में बारिश का पानी चल जाने के बाद कई बार लोग घबरा कर कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे उनका महंगा लैपटॉप खराब हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बारिश में लैपटॉप भीग जाए तो क्या करें और बारिश में अपने लैपटॉप को बारिश में भीगने से कैसे बचाएं.
बारिश में भीग गया फोन? तो घबराएं नहीं बस तुरंत कर लें ये काम, बच जाएगा आपका कीमती मोबाइल
बारिश में लैपटॉप भीग जाए तो क्या करें?
तुरंत कर दें ऑफ: अगर बारिश का पानी गलती से आपके लैपटॉप में चला जाए और आपका लैपटॉप Sleep mode में है तो फिर सबसे पहले अपने लैपटॉप को ऑफ यानी Shut Down कर दें. क्योंकि, पानी जाने के कारण ऑन लैपटॉप में शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
न करें ऑन: अगर बारिश में भीगने के बाद आपको लगता है कि आपका लैपटॉप ठीक है तो भी इसे ऑन करने की भूल न करें. तुरंत ऑन करने से भी लैपटॉप में शॉर्ट सर्किट हो सकता है. कई लोग सिर्फ देखने के लिए ऑन कर देते हैं कि लैपटॉप ठीक है या नहीं जिससे बाद में उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है.
तुरंत चार्ज पर लगाने से बचें: अक्सर लोग लैपटॉप के भीग जाने पर उसे तुरंत सुखा कर चार्ज पर लगा देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि, बिजली के संपर्क में आते ही लैपटॉप में शॉर्ट सर्किट हो सकता है. जिससे मदरबोर्ड, स्क्रीन या बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में अगर आपके लैपटॉप में बैटरी रिमूवेबल है तो उसे निकाल दें.
एक्सटर्नल डिवाइस तुरंत हटा दें: अगर आपका लैपटॉप ज्यादा भीग गया है और उसमें कोई भी एक्सटर्नल डिवाइस (चार्जर, USB ड्राइव, हेडफोन) जुड़ा हुआ है, तो उसे तुरंत हटा दें.
हेयर ड्रायर या हीटर का न करें इस्तेमाल: लैपटॉप को सुखाने के लिए सॉफ्ट और सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें. हल्के हाथों से लैपटॉप से पानी को अच्छे से पोंछ दें. कई लोग जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या हीटर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसी गलती न करें. इससे डिवाइस खराब हो सकता है. लैपटॉप को आप सुखाने के लिए पंखे के नीचे रख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास सिलिका जेल है तो एक प्लास्टिक बैग में लैपटॉप रखें और इसके साथ सिलिका जेल पैक रख दें. अगर सिलिका जेल पैक नहीं है तो फिर आप चावल भी रख सकते हैं. ये नमी सोखने में मदद करते हैं.
48 घंटे तक ऑन न करें: लैपटॉप सुख भी जाए तो उसे 48 घंटे से पहले ऑन करने की भूल न करें. 24 से 48 घंटे तक लैपटॉप को अच्छे से सुखने दें.
लैपटॉप को बारिश में भीगने से कैसे बचाएं
- एक अच्छी क्वालिटी का वॉटर प्रूफ लैपटॉप बैग का इस्तेमाल करें. वॉटर प्रूफ बैग आपके लैपटॉप को नमी से बचाएगा.
- बारिश में निकलने से पहले लैपटॉप को अच्छे से Shut Down कर दें.
- पानी वाले जगह में लैपटॉप का इस्तेमाल करने से बचें.
- लैपटॉप के लिए वॉटर रेपेलेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें.
- बारिश में लैपटॉप को चार्ज में लगाते वक्त ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: बारिश में भीगे फोन को चावल में रखना पड़ जाएगा महंगा, जानिए क्या करें और क्या नहीं
यह भी पढ़ें: मौसम की चाहिए पल-पल की जानकारी! ये ऐप्स आएंगे काम, बारिश हो या आंधी, तुरंत कर देंगे अलर्ट