22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lava ने केवल 8000 में लॉन्च कर दिया 5G स्मार्टफोन, 5000 mAh बैटरी के साथ मिलेगा एंड्रायड 15 का सपोर्ट

Lava Shark 5G Launch: लावा का अपना नया स्मार्टफोन Lava Shark 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत ₹7,999 रखी गई है. यह फोन आज से देशभर के रिटेल स्टोर्स और लावा की ई-स्टोर वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Lava Shark 5G Launch: लावा ने भारतीय बाजार में एक और बजट स्मार्टफोन Shark 5G को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर सनसनी मचा दी है. लगभग ₹8,000 की कीमत में पेश किया गया यह डिवाइस प्रीमियम लुक के साथ-साथ बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पेशकश करता है. खास बात यह है की जो लोग अभी तक 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं उनके पास अब कम दम में 5G स्मार्टफोन पर स्विच करने का बढ़िया विकल्प मिल गया है.  

यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में Poco M7 5G, Redmi A4 5G और Redmi 14C जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगा. यह फोन 23 मई से कंपनी के आधिकारिक स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं Lava Shark 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी पूरी जानकारी.

Lava Shark 5G की फिचर्स 

यह स्मार्टफोन 6.75 इंच के HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिवाइस में 6nm पर आधारित UNISOC T765 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 4GB रैम और 64GB की स्‍टोरेज मिलता है. स्टोरेज को MicroSD कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. Shark 5G Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन एंट्री मारेगा Motorola का नया फ्लिप स्मार्टफोन, फीचर्स से लेकर कीमत तक हो गए लीक

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि बॉक्स में सिर्फ 10W का चार्जर मिलेगा. 

कैमरे की बात करें तो, फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस SA और NSA दोनों तरह के 5G बैंड को सपोर्ट करता है. सुरक्षा के लिहाज से फोन IP54 सर्टिफाइड है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ डुअल सिम सपोर्ट भी मिलता है.

Lava Shark 5G की कीमत

भारतीय बाजार में Lava Shark 5G की कीमत ₹7,999 रखी गई है। यह स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स और Lava के ई-स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है. इसे दो रंगों Stellar Gold और Stellar Blue में पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं तीन-तीन गेमिंग फोन, मिलेगी 7000mAh की तगड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel