23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lost Phone: अब खोया हुआ मोबाइल भी मिलेगा वापस, सरकार की नयी पहल से आसान हुई रिकवरी

Lost Phone: भारत सरकार के Sanchar Saathi पोर्टल की मदद से खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को आसानी से ट्रैक और रिकवर किया जा सकता है. यूजर्स IMEI नंबर के जरिए डिवाइस ब्लॉक कर सकते हैं, FIR दर्ज कर सकते हैं और सिस्टम की मदद से फोन को ट्रेस किया जा सकता है. जानिए कैसे ये प्रक्रिया काम करती है.

Lost Phone: भारत सरकार ने स्मार्टफोन चोरी और गुम होने की समस्या (How to find lost or stolen phone) को हल करने के लिए एक बड़ी पहल की है. Sanchar Saathi पोर्टल, जिसे C-DOT द्वारा विकसित किया गया है, अब यूजर्स को उनके खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक, ट्रैक और रिकवर करने की सुविधा देता है. यह पोर्टल CEIR (Central Equipment Identity Register) सिस्टम पर आधारित है.

सरकार की प्रभावशाली पहल

टेलीमैटिक्स के विकास के लिए केंद्र (C-DOT) ने दूरसंचार विभाग के अंतर्गत संचार साथी पोर्टल विकसित किया है. यह पोर्टल यूजर्स को उनके खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन को ब्लॉक करने, ट्रैक करने, और संभवतः वापस पाने की सुविधा देता है. यह प्रक्रिया सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर सिस्टम पर आधारित है. चाहे तकनीक की बात हो या सुविधा की, सरकार की यह पहल काफी प्रभावशाली है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस प्लैटफॉर्म ने अब तक:

33 लाख से अधिक मोबाइल फोन ब्लॉक किये हैं

20 लाख से अधिक ट्रैक किये हैं

4.5 लाख से अधिक फोन उनके मालिकों को लौटाये हैं.

मोबाइल खोने पर क्या करें?

डुप्लिकेट सिम लें- अपने टेलीकॉम सेवा प्रदाता से संपर्क कर वही नंबर का नया सिम प्राप्त करें

पुलिस में शिकायत दर्ज करें- नजदीकी थाने में जाकर FIR कराएं

Sanchar Saathi पोर्टल पर जाएं- ceir.gov.in पर जाकर “Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प चुनें

IMEI नंबर, FIR नंबर, आधार से लिंक पता और वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें.

जैसे ही फोन किसी नेटवर्क से जुड़ता है, सिस्टम उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकता है और रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. समय पर रिपोर्ट करने से खोया हुआ फोन वापस मिल सकता है.

How To Delete Yourself Online: इंटरनेट पर है आपकी मौजूदगी का पूरा हिसाब, जानिए कैसे करें खुद को गायब

Smartphone Addiction: 5 आसान और असरदार तरीके अपनाएं और स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाएं

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel