Viral Video: जुगाड़ का कोई मुकाबला नहीं! भारत में देसी इनोवेशन का जलवा समय-समय पर इंटरनेट पर देखने को मिलता है. अब एक ऐसा ही मजेदार और हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने मच्छरदानी को मोबाइल स्टैंड बना डाला.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदा अपनी चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सोने की तैयारी में है, लेकिन साथ ही साथ मोबाइल पर भी वीडियो देखने का इंतजाम कर रहा है. इसके लिए उसने मच्छरदानी की डोरी में ऐसा जुगाड़ लगाया कि मोबाइल हवा में लटक कर बिल्कुल आंखों के सामने आ गया. वह भी बिना किसी स्टैंड या खर्च के.
Viral Video: बिल्ली के रास्ता काटते ही हुआ हादसा, 4 स्कूटी आपस में टकराईं, देखनेवालों के उड़े होश
7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ
यहां देखिए वीडियो
वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं, हंसी रोक नहीं पा रहे और इसे जुगाड़ का जीनियस बता रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पांच लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कहा- “भाई को नोबेल दे दो!” दूसरे ने कहा- “जुगाड़ का लेवल अलग ही चल रहा है इंडिया में.”
अगर आप भी मोबाइल देखते-देखते सोने के शौकीन हैं, तो ये जुगाड़ शायद आपकी रातों की नींद बचा सकता है, बशर्ते मच्छरदानी हो आपके पास! वीडियो देखने के लिए सोशल मीडिया पर Machhardani Jugaad ट्रेंड जरूर चेक करें.
तरबूज देख नन्हे हाथी के मुंह में आया पानी, महिला के पास ऐसे भागा कि वायरल हो गई क्यूट वीडियो
VIRAL Video: छोटे भाई के लिए कुत्ते से भिड़ा मासूम, वीडियो देख आप भी कहेंगे- भाई हो तो ऐसा!