23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahadev Satta App को लेकर IPL 2025 में फिर मचा बवाल, कैसे होता है सट्टेबाजी का यह खेल?

IPL 2025 के बीच Mahadev Satta App फिर बना सुर्खियों का कारण. जानिए कैसे चल रहा है ऑनलाइन सट्टा और क्या है पुलिस की तैयारी.

Mahadev Satta App | IPL 2025 जैसे-जैसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App News) का नाम फिर से चर्चा में आ गया है. सूत्रों के अनुसार, कई ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क एक बार फिर इस चर्चित ऐप के जरिये IPL मैचों पर अवैध सट्टा चलाने में सक्रिय हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ विदेशी सर्वर पर चल रहे नए वर्जन के Mahadev Betting App को अब दोबारा एक्टिव किया गया है, जिससे मैच के स्कोर, विकेट, रन और यहां तक कि टॉस पर भी सट्टा लगाया जा रहा है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

क्या है Mahadev App का मामला?

Mahadev Betting App का नाम पिछले साल भी सामने आया था, जब कई शहरों में पुलिस छापों के दौरान लाखों रुपये की सट्टेबाजी के ट्रांजैक्शनपकड़े गए थे. इस ऐप के मालिकों पर पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग और सट्टेबाजी कानूनों के तहत जांच चल रही है.

IPL 2025 में कैसे हो रही है सट्टेबाजी?

टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप के जरिये Mahadev App के लिंक शेयर किए जा रहे हैं

फर्जी ID से लोग ऐप में लॉगिन कर रहे हैं

लाइव IPL मैचों के दौरान Real-Time सट्टा लगाया जा रहा है

Cryptocurrency और UPI से पेमेंट्स हो रहे हैं

पुलिस और साइबर सेल की नजर

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में साइबर सेल इस पर लगातार नजर रख रही है. बताया जा रहा है कि एक नया रैकेट सामने आया है जो युवाओं को फर्जी इनाम और ज्यादा रिटर्न के लालच में फंसा रहा है.

सावधान रहें: यह गैरकानूनी है

Mahadev Satta App जैसे प्लैटफॉर्म पर सट्टा लगाना भारतीय कानून के तहत अपराध है. यह न केवल आपके पैसों का नुकसान करा सकता है, बल्कि जेल की सजा भी दिला सकता है.

यह भी पढ़ें: AI ने रच डाली ब्रांड मैस्कॉट्स की असली दुनिया, Nostalgia में डूबा इंटरनेट

यह भी पढ़ें: Samsung के टॉप 5 स्मार्टफोन्स चलेंगे सालों साल – कीमत ₹50,000 से कम

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel