23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है Matt Deitke? जिसने ठुकरा दिया Meta का 1000 करोड़ का ऑफर, Mark Zuckerberg खुद मिलने पहुंचे और…

हाल ही में 24 साल के AI रिसर्चर Matt Deitke को Meta ने 1000 करोड़ रुपये का ऑफर दिया, जिसे मैट ने ठुकरा दिया. जब ये बात मेटा के CEO Mark Zuckerberg को पता चली तो वह खुद उस लड़के से मिलने पहुंचे. इसके बाद जुकरबर्ग ने ऑफर को बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपये कर दिया. जानिए आगे क्या हुआ...

Matt Deitke: AI का महत्वा आज कितना बढ़ चूका है यह बात हमें धीरे-धीरे पता चल रही है. आज के दौर में अगर आप AI से अवगत नहीं हैं तो ऐसा समझ लीजिए आप बहुत से लोगों की तुलना में काफी पीछे हैं. दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Meta, Google और OpenAl अब ऐसे लोगों की तलाश में जुटा है जिसे AI का इस्तेमाल काफी अच्छे से आता हो और कंपनी को नई ऊंचाई तक ले जा सके. ऐसी ही एक कहानी है 24 साल के Matt Deitke की, जिसने सबको हैरान कर दिया है. क्या है इस लड़के की कहानी आइए जानते हैं.

कौन है Matt Deitke?

Matt Deitke एक 24 साल के AI रिसर्चर हैं. वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में PhD की पढ़ाई शुरू करने के बाद उन्होंने इसे अधूरा छोड़ दिया और सीएटल स्थित एलन इंस्टीट्यूट फॉर AI से जुड़ गए. यहां काम करते हुए उन्होंने ‘Molmo’ नामक एक एआई चैटबॉट के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही, उनकी रिसर्च को NeurIPS 2022 में Outstanding Paper Award से सम्मानित किया गया, जो केवल चुनिंदा रिसर्चर को दिया जाता है.

क्या है पूरा मामला 

Matt Deitke की काबिलियत और उनका काम मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी मेटा को इतना पसंद आया कि उन्होंने मैट को ₹1000 करोड़ ($125M) की नौकरी का ऑफर दे दिया, जिसे मैट ने ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि वो अभी अपनी रिसर्च पर फोकस करना चाहते हैं. ऑफर ठुकराने की बात जब मार्क जुकरबर्ग को पता चली तो वह खुद उससे मिलने के लिए पहुंच गए. इसके बाद मार्क जुकरबर्ग ने मैट को समझाया और बाद में ऑफर की रकम बढ़ाकर 2200 करोड़ रुपये (करीब $250 मिलियन) कर दी. इसके बाद मैट ने यह ऑफर को हां कह दिया.

मैट ने बेहद कम उम्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च के क्षेत्र में खास पहचान बना ली है. उन्होंने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और AI से जुड़े नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया. उनकी प्रतिभा को देखते हुए Meta ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया.

यह भी पढ़ें: बंदे ने अपनी बुद्धि का किया भरपूर इस्तेमाल, सिर्फ MacBook खरीदने पहुंच गया वियतनाम, जानिए आगे क्या हुआ…

यह भी पढ़ें: रेस्त्रां में डिश सेलेक्ट करने से लेकर गिफ्ट चुनने तक, AI का छोटे फैसलों में भी बढ़ गया इस्तेमाल

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel