23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोन बनेगा अब राशन कार्ड! डाउनलोड करें सरकारी ऐप Mera Ration 2.0 और उठाएं यह 5 बड़े फायदे

Mera Ration 2.0: डिजिटल इंडिया की पहल के तहत अब राशन कार्ड भी स्मार्टफोन में मौजूद है. आप अपने मोबाइल में 'मेरा राशन 2.0' ऐप डाउनलोड करके फोन को ही राशन कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एक ही ऐप से राशन से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है.

Mera Ration 2.0: भारत सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सरकार की पूरी कोशिश है कि जितनी भी जरूरी सेवाएं हैं उन्हें लोगों तक डिजिटली पहुंचाई जा सके. इसी कड़ी में ‘मेरा राशन 2.0’ ऐप एक अहम उदाहरण है. यह ऐप उन सभी लोगों के लिए उपयोगी है जो राशन कार्ड के माध्यम से सरकारी राशन लेते हैं. इस ऐप की सहायता से मोबाइल फोन पर ही राशन कार्ड संबंधी कई सुविधाएं मिल जाती हैं. इस ऐप में कुछ ऐसे जरूरी फायदे मिलते हैं जिससे आपको बार-बार सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं कि इस ऐप से किन-किन सुविधाओं का लाभ आप उठा सकते हैं.

कहीं से भी ले सकते हैं राशन

अगर आप अपने शहर से दूर कहीं और रह रहे हैं तो भी यह ऐप आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. इसकी मदद से आप देश के किसी भी कोने स्थित सरकारी राशन दुकान से अपने कोटे का राशन ले सकते हैं. दरअसल यह ऐप देशभर की राशन व्यवस्था को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है. यह आपके आधार और फिंगरप्रिंट के जरिए आपकी जानकारी को तुरंत अपडेट करता है जिससे किसी भी स्थान पर राशन लेना आसान हो जाता है.

लेन-देन का पूरा ब्यौरा मिलेगा ऐप पर 

पहले राशन वितरण में पारदर्शिता की कमी थी लेकिन अब इस ऐप की मदद से आप आसानी से जान सकते हैं कि किस दुकान से, कब और कितना राशन लिया गया है. ऐप पर हर लेन-देन का पूरा ब्यौरा रखता है. आपको केवल अपना आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर दर्ज कर लॉगइन करना होता है और सारी जानकारी आपके सामने आ जाती है. इस प्रक्रिया से धोखाधड़ी की संभावना खत्म हो जाती है.

खुद करें अपनी डिटेल्स अपडेट 

इस ऐप के जरिए आप अपने राशन कार्ड से जुड़ी डिटेल्स खुद अपडेट कर सकते हैं. यदि आपका नया पता है तो उसे यहां अपडेट किया जा सकता है. साथ ही, राशन कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भी बदला जा सकता है. अगर आपको किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना हो तो वह भी इसी ऐप के जरिए हो जाएगा.

आसपास की राशन दुकान ढूंढना अब आसान

अगर आप किसी नए इलाके में हैं और वहां की राशन दुकान के बारे में नहीं जानते तो यह ऐप आपकी मदद कर सकता है. इस ऐप के जरिए आप नजदीकी सरकारी राशन दुकानों की लोकेशन और अन्य जानकारियां आसानी से देख सकते हैं

राशन से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी ऐप पर

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह आपको राशन से जुड़ी हर जरूरी सूचना समय पर मिल जाएंगी. जैसे ही कोई नया अपडेट या सुविधा शुरू होती है, ऐप में नोटिफिकेशन के माध्यम से आपको नया अपडेट या कोई नई सुविधा शुरू होती है तो उसकी जानकारी मिल जाती है.

सोना असली है या नकली? फोन में रख लें बस यह सरकारी ऐप, एक झटके में खोल देगी ज्वेलरी की सारी पोल

40 मिनट के अंदर Flipkart दे जाएगा पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन, जानें कैसे काम करेगी नई सर्विस

Google Maps बचाएगा पेट्रोल और डीजल के पैसे, सफर पर निकलने से पहले ऑन दें बस यह सेटिंग

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel