AI Mehndi Design: सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में खास मेहंदी लगाने का रिवाज है. लड़कियां अपने हाथों में भर-भर कर मेहंदी लगाती हैं. लेकिन किसी कारणवश आप अपने हाथों में मेहंदी लगाने से चूक गए हैं, तो कोई बात नहीं. आपकी मेहंदी लगाने की इच्छा अब AI पूरा करेगा. जी हां, AI अब आपके हाथों के लिए मेहंदी डिजाइन बना कर देगा. इस बात की कल्पना तो AI बनाने वालों ने भी नहीं की होगी मुश्किल से मुश्किल कोडिंग का हल ढ़ंढने वाला AI का इस्तेमाल मेहंदी के लिए भी किया जाएगा. लेकिन अब ये हो रहा है. सबसे खास बात तो ये है कि इसके लिए आपको Prompt भी नहीं देने पड़ेंगे. तो फिर चलिए जानते हैं किस AI से और कैसे आप बनवा सकते हैं मेहंदी डिजाइन.
यह भी पढ़ें: Sawan Mehndi Design: सावन, तीज, रक्षाबंधन… हर मौके पर जंचेगी ये स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन, देखें जरूर
Meta AI ने काम बनाया आसान
ऐसे तो ChatGPT, Gemini, Grok या किसी भी AI चैटबॉट के जरिए भी आप अपने हाथों में मेहंदी डिजाइन लगवा सकते हैं. लेकिन इस प्रोसेस को यूजर्स के लिए सबसे आसान Meta AI ने बना दिया है. इसके लिए आपको बस अपने Instagram का इस्तेमाल करना है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर Meta AI का एक नया फीचर आया है. जिससे आप अपने हाथ में मेहंदी लगा सकते हैं. यानी के अगर आपके हाथों में मेहंदी नहीं लगी है और आप के पास मेहंदी लगाने का समय नहीं है तो ये शौक आपका Meta AI पूरा कर देगा. इतना ही नहीं, आप अपने मेहंदी डिजाइन को बाकी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सीधे शेयर कर सकते हैं.

Instagram पर ऐसे लगवाएं मेहंदी
- ऐसे में अगर आप भी Instagram के जरिए अपने हाथों में मेहंदी लगवाना चाहते हैं. तो इस प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करें और फिर बाएं तरफ दिए स्टोरी आइकन (Story Icon) पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने हाथ की फोटो क्लिक करनी होगी या फिर अगर आपकी गैलेरी में पहले से है तो वहां से सेलेक्ट कर लें.
- फोटो क्लिक या सेलेक्ट करने के बाद राइट साइड पर दिए गए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें और Restyle के ऑप्शन को चुनें.
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही Meta AI एक्टिवेट हो जाएगा.
- जिसके बाद सिर्फ इतना लिखें कि “मेहंदी लगा दो.” यह एक प्रॉम्प्ट की तरह काम करेगा.
- इतना लिखते ही Meta AI अपना कमाल दिखा देगा.
- आप किसी भी भाषा में “मेहंदी लगा दो” लिख सकते हैं.
बना कर देगा यूनिक डिजाइन
अगर आपको खुद से बनाने के लिए भी यूनिक मेहंदी डिजाइन चाहिए तो फिर आप इंस्टाग्राम से वो भी बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको बस Story Icon पर क्लिक करना होगा. उसके बाद 3 ऑप्शन ऊपर पर दिखाई देंगे. जिसमें लास्ट में आपको AI Image का ऑप्शन मिलेगा. वहां क्लिक करने के बाद नीचे आपको टेक्स्ट बॉक्स मिलेगा जहां आपको बस मेहंदी डिजाइन या डिजाइन के पैर्टन का नाम लिखना होगा. इसके बाद आपको कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे. हालांकि, ध्यान रहे कि आपका इंस्टाग्राम अपडेट रहे.
मिलेंगे एक से बढ़कर एक डिजाइन
इस प्रोसेस को पूरा करते ही Meta AI आपके हाथों में मेहंदी लगा कर दे देगा. लेकिन अगर आपको और दूसरे डिजाइन चाहिए तो इसके लिए आपको बस रीजेनरेट आइकन हर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको और भी बेहतरीन मेहंदी डिजाइन मिलते जाएंगे. ऐसे में आप बिना किसी मेहनत और प्रॉम्प्ट के झमेले क्स बिना ही मेहंदी डिजाइन अपने हाथों पर बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AI Mehndi Design: अब दुल्हनें चुनेंगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी यूनिक मेहंदी डिजाइन, मिनटों में होगा तैयार