23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meta और Google को सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने किया समन, जानें पूरा मामला

Meta Google Summon: मेटा और गूगल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 28 जुलाई को पेश होने के लिए नया समन भेजा है. एजेंसी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स की भूमिका की जांच कर रही है. जानिए क्या है मामला और इसका लेटेस्ट अपडेट

Meta Google Summon: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ प्लैटफॉर्म से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मेटा और गूगल के वरिष्ठ अधिकारियों को फिर से समन जारी किया है. दोनों कंपनियों को अब 28 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है.

क्या है मामला?

ED की जांच के तहत यह पाया गया है कि कुछ ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अरबों रुपये की हेराफेरी की है. आरोप है कि गूगल और मेटा ने इन ऐप्स के विज्ञापन और वेबसाइट्स को अपने प्लैटफॉर्म पर प्रमोट किया, जिससे इनके पहुंच और प्रभाव को बढ़ावा मिला.

पहले समन पर नहीं हुए थे पेश

इससे पहले मेटा और गूगल के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन दोनों कंपनियों के अधिकारी पेश नहीं हुए. इसके बाद ED ने दूसरा समन जारी किया है.

जांच में शामिल बड़े नाम

ED की यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी कई बड़ी डिजिटल कंपनियों और उनके संचालन में शामिल लोगों की भूमिका को लेकर की जा रही है. इसमें महादेव ऐप सहित कई अन्य प्लैटफॉर्म शामिल हैं जिन पर पहले से आरोप लगे हैं.

जारी है कार्रवाई

ED का यह कदम देश में डिजिटल माध्यम से हो रहे आर्थिक अपराधों के खिलाफ उठाए जा रहे सख्त रुख को दर्शाता है. माना जा रहा है कि आगामी पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

Google ने चीन और रूस से जुड़े 11,000 यूट्यूब चैनल हटाए, क्या है वजह?

PM Kisan Yojana 20th Installment: कृषि मंत्रालय ने किसानों को किया अलर्ट, कही ये बात, देखें पूरी खबर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel