23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Windows 11 का यह एडिशन बंद कर रही माइक्रोसॉफ्ट, आपके कंप्यूटर पर इसका क्या असर होगा?

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 SE के लिए सपोर्ट अक्टूबर 2026 में समाप्त करने का ऐलान किया है, जिससे स्कूलों को इसके विकल्प तलाशने और अपनाने की सलाह दी गई है. इसका अंतिम एडिशन 24H2 होगा. सुरक्षा अपडेट बंद होने के बाद, Windows 11 Education एक अधिक समर्पित लेकिन महंगा विकल्प बन सकता है. जानिए इसका असर और समाधान.

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने स्कूल-फोकस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 SE को बंद करने की घोषणा कर दी है. यह संस्करण खास तौर पर क्लासरूम में इस्तेमाल होने वाले लो-कॉस्ट लैपटॉप के लिए बनाया गया था. लेकिन इसके सीमित फीचर्स और कम लोकप्रियता के कारण अब इसे बंद किया जा रहा है.

Windows 11 SE संस्करण 24H2 होगा अंतिम अपडेट

Microsoft ने घोषणा की है कि Windows 11 SE को अब कोई नया फीचर अपडेट नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि संस्करण 24H2 इस ऑपरेटिंग सिस्टम का अंतिम बड़ा अपडेट होगा. इसके बाद अगर Microsoft अन्य Windows संस्करणों के लिए नये फीचर्स जारी करता है, तो SEयूजर्स को वे सुविधाएं नहीं मिलेंगी. इससे इस सिस्टम का उपयोग सीमित हो जाएगा.

अक्टूबर 2026 से सपोर्ट समाप्त

माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि अक्टूबर 2026 के बाद Windows 11 SE को सिक्योरिटी अपडेट, बग फिक्स, और तकनीकी सहायता नहीं दी जाएगी. इसका मतलब है कि इस तारीख के बाद अगर सिस्टम में कोई सुरक्षा खामी आती है, तो उसका समाधान उपलब्ध नहीं होगा. इससे यूजर्स को साइबर सुरक्षा जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्कूलों के लिए गाइडेंस

चूंकि Windows 11 SE मुख्य रूप से स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए डिजाइन किया गया था, Microsoft ने सलाह दी है कि अब इन डिवाइसेज को Windows 11 के किसी अन्य संस्करण में अपग्रेड किया जाए. इससे भविष्य में सपोर्ट मिलता रहेगा और छात्रों तथा शिक्षकों को बेहतर अनुभव मिलेगा.

Windows 11 Education है विकल्प

Microsoft ने बताया है कि वह Windows 11 Education संस्करण अब भी उपलब्ध करवा रहा है. यह संस्करण शिक्षण संस्थानों के लिए ज्यादा उपयुक्त है क्योंकि इसमें फीचर प्रतिबंध कम हैं और मल्टीटास्किंग बेहतर तरीके से की जा सकती है. हालांकि इसकी कीमत Windows 11 SE की तुलना में अधिक है, इसलिए स्कूलों को इस विकल्प पर बजट के अनुसार निर्णय लेना होगा.

डिवाइस का भविष्य क्या होगा?

अक्टूबर 2026 के बाद भी जिन डिवाइसेज में Windows 11 SE इंस्टॉल है, वे काम करना बंद नहीं करेंगे. मतलब आप उन्हें चालू करके सामान्य कार्य कर सकते हैं, लेकिन कोई नया अपडेट, सिक्योरिटी फिक्स या माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से सहायता नहीं मिलेगी. इससे डिवाइसेज धीरे-धीरे पुराने और असुरक्षित होते जाएंगे.

Windows 11 के लिए Microsoft लायी Adaptive Energy Saver फीचर, इससे लैपटॉप की बैटरी चलती जाएगी

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर हैक से अमेरिकी न्‍यूक्लियर एजेंसी भी बच नहीं पाई, चीनी एजेंट्स ने कराया बड़ा नुकसान

PC-लैपटॉप यूजर्स के लिए भारत सरकार ने जारी की गंभीर चेतावनी, जानना है जरूरी

क्या Microsoft इस साल रिलीज करेगा Windows 12? AI फीचर्स से पैक्ड हो सकता है नया OS

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel