Miss Pooja: Pedo Ki Rani | Viral Video: सोशल मीडिया पर क्रिएटिव कंटेंट का तूफान कभी-कभी ऐसे पल सामने लाता है जो मनोरंजन के साथ-साथ चौंकाते भी हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ‘मिस पूजा’ नाम की महिला लाल साड़ी पहनकर एक हिलते हुए पेड़ की टहनी पर बैठी नजर आईं. खुद को ‘पेड़ों की रानी’ कहकर उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
Instagram पर वायरल हुआ मिस पूजा का वीडियो (Miss Pooja Pedo Ki Rani Viral Video)
पहाड़ी इलाकों के बैकग्राउंड में फिल्माए गए इस वीडियो ने लोगों को हसी के साथ हैरानी में भी डाला. जहां एक ओर लोग इसे मजेदार कहकर मीम्स बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ने इसके खतरे की ओर ध्यान दिलाया. ये वीडियो वायरल होने का उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया पर थोड़ी सी अलग सोच लाखों व्यूज तक पहुंच सकती है.
वीडियो में क्या है खास? (Miss Pooja Pedo Ki Rani Video)
एक महिला ने लाल रंग की साड़ी पहनकर पेड़ की टहनी पर बैठते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. वीडियो में वे खुद को ‘पेड़ों की रानी’ घोषित करती हैं, और उनके पीछे पहाड़ों का दिलचस्प नज़ारा नजर आता है. पेड़ के हिलते होने के बावजूद महिला आराम से बैठी है, जिससे लोग चिंतित भी हुए हैं.
Miss Pooja Pedo Ki Rani Viral Video: इंस्टाग्राम रिएक्शन्स
वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल ‘miss_pooja_official_887’ से पोस्ट किया गया. पोस्ट पर लोगों ने मीम्स, चुटकुले और प्रतिक्रियाएं दीं: “नया विलेन अनलॉक हो गया.” “मेरे फीड की कंटेंट क्वालिटी अभी GOAT है.” “गिरने का इंतजर कर रहा था – इतने लोग गिरते हुए वायरल होते हैं.” कुछ यूजर्स ने वीडियो में संभावित खतरे की ओर इशारा किया, खासकर हिलते पेड़ पर बैठने को लेकर. भले ही पेड़ जमीन के करीब हो, गिरने से चोट लग सकती है.
सुरक्षा पर सवाल (Miss Pooja Pedo Ki Rani Video)
मिस पूजा का यह वीडियो दिखाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्रिएटिविटी और जोखिम दोनों का सहारा ले रहे हैं. ‘पेड़ों की रानी’ बनना चाहे मीम हो या स्क्रिप्टेड कंटेंट, लोगों ने इसे पसंद किया है, पर साथ ही इसके जोखिम पर चर्चा भी जरूरी है.
Saiyaara फिल्म की इमोशनल सुनामी, IV ड्रिप के साथ फिल्म देखने वाला वीडियो हुआ वायरल