27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIRAL: इंटरनेट पर मिस पूजा का ये वाला वीडियो देखा क्या? कसम से माथा पीट लेंगे

Miss Pooja Viral Video: इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ मिस पूजा का वीडियो, जिसमें वे एक हिलते पेड़ की टहनी पर बैठकर खुद को 'पेड़ों की रानी' घोषित कर रही हैं. लोगों ने दी प्रतिक्रिया, कुछ ने सराहा तो कुछ ने जोखिम बताया.

Miss Pooja: Pedo Ki Rani | Viral Video: सोशल मीडिया पर क्रिएटिव कंटेंट का तूफान कभी-कभी ऐसे पल सामने लाता है जो मनोरंजन के साथ-साथ चौंकाते भी हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ‘मिस पूजा’ नाम की महिला लाल साड़ी पहनकर एक हिलते हुए पेड़ की टहनी पर बैठी नजर आईं. खुद को ‘पेड़ों की रानी’ कहकर उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.

Instagram पर वायरल हुआ मिस पूजा का वीडियो (Miss Pooja Pedo Ki Rani Viral Video)

पहाड़ी इलाकों के बैकग्राउंड में फिल्माए गए इस वीडियो ने लोगों को हसी के साथ हैरानी में भी डाला. जहां एक ओर लोग इसे मजेदार कहकर मीम्स बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ने इसके खतरे की ओर ध्यान दिलाया. ये वीडियो वायरल होने का उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया पर थोड़ी सी अलग सोच लाखों व्यूज तक पहुंच सकती है.

वीडियो में क्या है खास? (Miss Pooja Pedo Ki Rani Video)

एक महिला ने लाल रंग की साड़ी पहनकर पेड़ की टहनी पर बैठते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. वीडियो में वे खुद को ‘पेड़ों की रानी’ घोषित करती हैं, और उनके पीछे पहाड़ों का दिलचस्प नज़ारा नजर आता है. पेड़ के हिलते होने के बावजूद महिला आराम से बैठी है, जिससे लोग चिंतित भी हुए हैं.

Miss Pooja Pedo Ki Rani Viral Video: इंस्टाग्राम रिएक्शन्स

वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल ‘miss_pooja_official_887’ से पोस्ट किया गया. पोस्ट पर लोगों ने मीम्स, चुटकुले और प्रतिक्रियाएं दीं: “नया विलेन अनलॉक हो गया.” “मेरे फीड की कंटेंट क्वालिटी अभी GOAT है.” “गिरने का इंतजर कर रहा था – इतने लोग गिरते हुए वायरल होते हैं.” कुछ यूजर्स ने वीडियो में संभावित खतरे की ओर इशारा किया, खासकर हिलते पेड़ पर बैठने को लेकर. भले ही पेड़ जमीन के करीब हो, गिरने से चोट लग सकती है.

सुरक्षा पर सवाल (Miss Pooja Pedo Ki Rani Video)

मिस पूजा का यह वीडियो दिखाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्रिएटिविटी और जोखिम दोनों का सहारा ले रहे हैं. ‘पेड़ों की रानी’ बनना चाहे मीम हो या स्क्रिप्टेड कंटेंट, लोगों ने इसे पसंद किया है, पर साथ ही इसके जोखिम पर चर्चा भी जरूरी है.

Saiyaara फिल्म की इमोशनल सुनामी, IV ड्रिप के साथ फिल्म देखने वाला वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: नन्हे हाथी की हुई कुर्सी से जंग! नहीं बैठ पाया तो कर दिया बच्चों की तरह तमाशा, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel