23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या वॉर सायरन बजने पर मोबाइल पर भी आएगा इमरजेंसी अलर्ट? जानें कौन सी टेक्नोलॉजी का होता है इस्तेमाल

Mock Drill: आज देश भर में मॉक ड्रिल करवाया जाएगा. इस दौरान एयर रेड सायरन बजाए जाएंगे, ताकि लोग युद्ध जैसी स्थिति में सायरन को समझ सकें और सुरक्षित स्थानों पर जा सकें. लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल चल रहा है कि क्या सायरन बजने पर मोबाइल फोन पर भी अलर्ट भेजा जाएगा?

Mock Drill: भारतीय सेना ने 6 मई की आधी रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला बोल दिया है. 9 आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. कभी भी युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में आज पूरे देश भर में मॉक ड्रिल (Mock Drill) कराया जाएगा. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर ब्लैकआउट रहेगा. मॉक ड्रिल के दौरान एयर रेड सायरन बजाया जाएगा. ऐसे में कई लोगों के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है, कि आखिर एयर रेड सायरन है क्या? एयर रेड सायरन बजने पर मोबाइल पर भी क्या अलर्ट आएगा? तो फिर चलिए जानते हैं इस सवाल के पीछे का जवाब. साथ में आपको बताएंगे कि इसके लिए कौन सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक में जंग छिड़ने से पहले अभी खरीद लें ये जरूरी गैजेट्स, नहीं रुकेगा कोई भी काम

एयर रेड सायरन क्या है? | Air Raid Siren

एयर रेड सायरन यानी कि हवाई हमला सायरन. युद्ध के दौरान जब हवाई हमला या कोई मिसाइल अटैक जैसा खतरा नजदीक हो तब एयर रेड सायरन बजाया जाता है. हालांकि, कभी-कभी किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान भी इस सायरन को बजाया जाता है. आमतौर पर इस सायरन को 60 सेकेंड के लिए बजाया जाता है. सायरन बजाने का उद्देश्य लोगों को अलर्ट करना होता है, ताकि सायरन बजते ही लोग सुरक्षित स्थानों पर जा सकें.

कौन सी टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल? | War Siren Technology

आज देश में होने वाले मॉक ड्रिल के दौरान कौन सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, फिलहाल यह तय नहीं है. हालांकि, अन्य देशों में इस तरह का खतरा होने पर एयर, इलेक्‍ट्रॉनिक और इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सायरन बजाने के लिए किया जाता है. एयर सायरन टेक्निक में एक घूमती हुई डिस्क में मौजूद छेद हवा को रोकते हैं और फिर उसे उसे रिलीज करते हैं. रिलीज होते ही उसमें से एक साउन्ड निकलता है. इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी टेक्नोलॉजी में एक मशीन में डायफ्रॉम या हॉर्न लगे होते हैं. जिससे ध्वनि निकलती है. वहीं, इलेक्‍ट्रॉनिक सायरन डिजिटल तरीके से बजते हैं. उनमें स्पीकर भी लगते हैं.

क्या मोबाइल में आएगा अलर्ट | Mobile Alert

आज होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या एयर रेड सायरन बजने के दौरान उनके मोबाइल में भी अलर्ट आएगा. आपको बता दें कि आपदा के दौरान लोगों को अलर्ट करने के लिए कुछ सालों पहले ही भारतीय दूरसंचार विभाग ने एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम टेस्ट किया है. इस टेस्ट के दौरान कई सारे लोगों को उनके स्मार्टफोन पर एक इमरजेंसी टेस्ट फ्लैश ‘Emergency Alert: Severe’के तौर पर अलर्ट भेजा गया था. इस दौरान कई सारे स्मार्टफोन यूजर्स को अलर्ट मैसेज के साथ 10 सेकेंड के लिए लाउड बीप साउंड सुनने को भी मिला था. साइलेंट मोड में रखे स्मार्टफोन में भी ये बीप सुनने को मिला था. हालांकि, आज होने वाले मॉक ड्रिल में ऐसा कोई इमरजेंसी अलर्ट नहीं आने वाला है. इसे लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: ChatGPT पर अब लल्लो-चप्पो बंद, OpenAI ने वापस लिया अपडेट

यह भी पढ़ें: ChatGPT की मदद से बंदे ने कम कराया ऑटो का किराया, AI को रिक्शावाले से कन्नड़ में करनी पड़ी चिक-चिक, बेंगलुरु का है मामला

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel