22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश में मच्छरों ने कर दिया परेशान? घर लाएं ये छोटा डिवाइस, बिना धुआं फैलाए करेगा सबका काम तमाम

Mosquito Killer Lamp: बारिश के आते ही मच्छर और अन्य कीड़े-मकोड़ें भी घरों में घुसने लगे हैं. जिससे खतरनाक बीमारी होने का डर लगा रहता है. ऐसे में अगर आप भी इन मच्छरों से परेशान हैं और अभी भी इन्हें भगाने के लिए वही पुरानी कॉइल और स्प्रे वाली तकनीक अपना रहे हैं, तो अब आपको इसकी जरूरत नहीं. आज हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताएंगे, जिससे आपको इन मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा और वो भी सस्ते में.

Mosquito Killer Lamp: बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दिला दी है, लेकिन अपने साथ कई सारी परेशानी भी ले आई है. इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशान लोग मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों से हो जाते हैं. क्योंकि, बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जम जाता है. जिसमें मच्छर और अन्य किट-पतंग तेजी से पनपने लगते हैं. वहीं, रात भर मच्छर के कारण नींद भी पूरी नहीं हो पाती है. इसके अलावा ये बीमारी फैलाने का भी काम करते हैं. डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी इनके कारण ही होती है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में इनसे बचने के लिए कॉइल, स्प्रे या अन्य चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये चीजें भी उतनी ही घातक हैं. इनसे निकलने वाला जहरीला धुआं हमारे हेल्थ पर बुरा प्रभाव डालता है.

आपके फ्रिज से भी बह रहा है पानी? मेकैनिक बुला कर न करें पैसे खर्च, इन टिप्स की मदद से खुद कर लें ठीक

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताएंगे, जिससे आपको इन मच्छरों से भी छुटकारा मिल जाएगा और अपके हेल्थ पर भी असर नहीं पड़ेगा. साथ ही इसकी कीमत भी 200 रुपये से कम है. इस गैजेट का नाम है Mosquito Killer Lamp. जिसे लगाते ही आपके आसपास क्या पूरे घर में ही मच्छर भटकेंगे भी नहीं.

क्या है ये Mosquito Killer Lamp?

आजकल हर प्रॉब्लम के लिए एक मशीन सॉल्यूशन के तौर पर निकल आई है. इसी तरह मच्छरों के लिए भी मार्केट में कई तरह की मशीन आने लगी है. जिसमें से एक है Mosquito Killer Lamp. USB से चलने वाला यह एक इलेक्ट्रिक लैंप है. मच्छरों को आकर्षित करने के लिए इसमें एक तेज UV लाइट होती है. ऐसे में इस लैंप के जैसे ही मच्छर नजदीक आते हैं, ये मशीन मच्छरों को इलेक्ट्रिक करंट से मार देती है. खास बात तो इससे न तो कॉइल की तरह धुआं निकलता है और न ही स्प्रे की तरह किसी तरह का केमिकल स्मेल. बस आपको इस मशीन का प्लग लगा कर इसे ऑन कर देना है. इसके बाद ये मशीन अपना काम खुद कर लेगी. इसे चलाने के लिए ज्यादा बिजली की भी जरूरत नहीं होती है. साथ ही इस मशीन में एक डिटेचेबल कंटेनर होता है, जिसमें मरे हुए मच्छर जमा होते हैं. इसे आसानी से आप निकालकर साफ कर सकते हैं.

कैसे इस्तेमाल करें मशीन?

इस मशीन को आपको बस USB केबल के जरिए किसी भी चार्जिंग सोर्स से कनेक्ट करना है. इस मशीन को अपने कमरे में ऐसी जगह रखें जहां रोशनी कम हो. क्योंकि, मच्छरों को UV लाइट अंधेरे में ज्यादा अच्छे आकर्षित करती है. कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को अच्छे से थोड़ी देर के लिए बंद कर दें और फिर इस मशीन को ऑन कर छोड़ दें. कुछ घंटों में ही आप देखेंगे कि अपके कमरे में मच्छर कम हो गए हैं. इस मशीन को चलाने के लिए आप अपने मोबाइल, पावर बैंक या किसी भी USB पोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कितनी है कीमत?

मार्केट में यह मशीन अलग-अलग प्राइस रेंज में आपको मिल जाएगा. लेकिन आप ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन से सिर्फ 199 रुपये में (QUEBERS Mosquito & Insect Killer Lamp with UV LED Bug Killing Machine) खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको 500 रुपये तक में भी कई सारे बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे.

फ्रीजर में जमे बर्फ के पहाड़ से हैं परेशान? तो ये 5 स्मार्ट सॉल्यूशन आएंगे काम

आधा भारत नहीं जानता Fridge और दीवार के बीच कितनी होनी चाहिए दूरी, जान गए तो खुद बन जाएंगे टेक्नीशियन

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel