24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Moto G86 Power तगड़ी बैटरी और फुर्तीले प्रॉसेसर के साथ इस दिन होगा लॉन्च, कीमत आपकी उम्मीद से भी कम

Motorola कंपनी 3 दिन बाद एक नया बजट स्मार्टफोन Moto G86 Power भारत में लॉन्च करने वाली है. जिसकी लॉन्च डेट भी सामने आ गई है. Moto G86 Power में 1.5K Super HD pOLED डिस्प्ले और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ कई सारे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं. चलिए जानते हैं कब लॉन्च होने वाला है यह नया मॉडल और क्या है इसमें खास.

क्या आप भी ऐसे फोन की तलाश में हैं जो सस्ता हो और धांसू भी? अगर हां, तो फिर थोड़ा इंतजार कर लीजिए. क्योंकि, 3 दिन बाद चाइनीज टेक कंपनी Motorola अपने G सीरीज में एक नया बजट स्मार्टफोन Moto G86 Power भारत में लॉन्च करने वाली है. ग्लोबली लॉन्च करने के बाद कंपनी अपने इस नए मॉडल को अब भारत में लॉन्च करने वाली है. जिसकी लॉन्च डेट भी सामने आ गई है. मिड रेंज में Moto G86 Power में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं. इस मॉडल में खास गेमर्स को बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है. चलिए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में.

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Vivo स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें ₹20000 तक के बेस्ट ऑप्शंस

कब होगा लॉन्च

Motorola का नया स्मार्टफोन Moto G86 Power भारत में 30 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. Motorola के ऑफिशियल साइट के अलावा यह ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा. फिलहाल इस फोन के कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन कंपनी अपने G सीरीज के स्मार्टफोन को यूजर्स के बजट में ही लॉन्च करती है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नए मॉडल को 20 हजार के बजट में पेश कर सकती है. Moto G86 Power को कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रेस और स्पेलबाउंड कलर में लॉन्च किया जाएगा. इसमें 1.5K Super HD pOLED डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिल सकता है.

Moto G86 Power फीचर्स

डिस्प्ले: Moto G86 Power में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 1.5K Super HD pOLED डिस्प्ले मिलेगी. वहीं, प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिलेगा.

कैमरा: Moto G86 Power के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony-LYT 600 का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है. वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे.

प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्मूद MultiTasking के लिए Moto G86 Power में Mediatek Dimensity 7400 का धांसू प्रोसेसर मिलेगा. 8GB का LPDDRx रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. यह Android 15 पर बेस्ड HelloOS पर काम करेगा.

बैटरी: 33W टर्बो चार्जर के साथ Moto G86 Power में 6720mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. कंपनी का यह दावा है कि, एक बार करने के बाद बैटरी 53 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगी.

अन्य फीचर्स

डिजाइन कि बात करें तो Moto G86 Power में कंपनी का सिग्नेचर वेगन लेदर बैक पैनल मिलेगा. इसके अलावा धूल-पानी से सेफ्टी के लिए फोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस रहेगा. साथ ही MIL-810H सर्टिफाइड रहेगा. जिससे फोन के गिरने पर भी डिस्प्ले को कोई नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल Stereo स्पीकर और Dolby Atmos मिलेगा. साथ ही थ्री-फिंगर स्क्रीनशॉट, स्मार्ट कनेक्ट और कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे.

Vivo V60 5G की लॉन्चिंग से पहले सामने आये ये फीचर्स, जानिए पैसे कितने खर्च करने होंगे

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel