Motorola Edge 50 Fusion Price Cut: अगर आप भी स्टाइलिश Motorola स्मार्टफोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. Flipkart पर Motorola Edge 50 Fusion पर शानदार ऑफर चल रहा है. ऑफर के तहत इसकी कीमत घटकर 17,500 रुपये से भी कम हो गई है. अगर आप बजट में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है. यह डील Motorola Edge 50 Fusion की लॉन्च कीमत की तुलना में काफी बड़ी छूट लेकर आई है. हालांकि, ऐसे ऑफर्स सीमित समय के लिए ही होते हैं इसलिए अगर आप नए फोन लेने की योजना बना रहे है तो देर कर के मौका हाथ से जाने न दें.
Motorola Edge 50 Fusion पर बंपर डिस्काउंट
आपको बताते चलें कि Motorola Edge 50 Fusion को भारत में 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. Flipkart फिलहाल इस पर सीधा 4,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 18,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा, IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट और HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है. पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके आप और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं.
Motorola Edge 50 Fusion की फीचर्स
- फोन में 6.7 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स दी गई है.
- डिवाइस को पावर देने के लिए Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
- यह डिवाइस 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज प्रदान करता है.
- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
- फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है.
iPhone 16 पर भारी छूट: Amazon Prime Day सेल में सिर्फ ₹66,500 में खरीदें नया iPhone
Instagram पर ऑनलाइन रहते हुए भी दिखेंगे ऑफलाइन, झटपट कर लें बस यह सेटिंग ऑफ