Motorola: कल यानी 19 अप्रैल को मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना पहला लैपटॉप Moto Book 60 लॉन्च किया. यह लैपटॉप Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर से लैस है और आकर्षक रंगों जैसे ब्रॉन्ज ग्रीन और वेजवुड में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही कंपनी ने नया टैबलेट Moto Pad 60 Pro भी पेश किया है, जिसमें 12.4 इंच का बड़ा 3K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह टैबलेट MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट से लैस है और Moto Pen Pro स्टाइलस के साथ आता है. दोनों डिवाइस 23 अप्रैल से Flipkart और Motorola.in के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में.
Motorola Moto Book 60: कीमत और वेरिएंट्स
मोटोरोला ने अपना नया लैपटॉप Moto Book 60 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है:
- 16GB रैम + 512GB स्टोरेज (Intel Core 5 प्रोसेसर): कीमत ₹66,990
- 16GB रैम + 512GB स्टोरेज (Intel Core 7 प्रोसेसर): कीमत ₹74,990
- 16GB रैम + 1TB स्टोरेज (Intel Core 7 प्रोसेसर): कीमत ₹78,990
- मोटो बुक 60 दो आकर्षक रंगों में आता है — Pantone वैलिडेटेड Wedgewood और Bronze Green.
Motorola Moto Book 60 फीचर्स
- मोटो ने अपना नया प्रीमियम लैपटॉप Moto Book 60 लॉन्च कर दिया है, जो शानदार फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. इस लैपटॉप में 14 इंच का 2.8K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है.
- प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Intel Core 5 210H और Core 7 240H के विकल्प मिलते हैं. परफॉर्मेंस को स्मूद बनाने के लिए इसमें 32GB तक DDR5 RAM और 1TB तक का PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज दिया गया है.
- वीडियो कॉलिंग और सिक्योरिटी के लिए इस लैपटॉप में 1080p वेबकैम मिलता है, जिसमें प्राइवेसी शटर और Windows Hello के लिए IR सेंसर भी शामिल है.
- बैटरी की बात करें तो यह डिवाइस 60Wh बैटरी के साथ आता है, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
- Moto Book 60 को मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरैबिलिटी (MIL-STD-810H) सर्टिफिकेशन मिला है. इसके साथ ही इसमें Smart Connect और Smart Clipboard जैसे AI फीचर्स भी मौजूद हैं.
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB-A, USB-C, HDMI पोर्ट, microSD स्लॉट, और 3.5mm ऑडियो जैक जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
यह भी पढ़े: 20 हजार के अंदर मिलते हैं इन 5 फोन्स में लाखों रुपये वाले फीचर्स, Realme, Moto जैसे ब्रांड्स हैं शामिल
Motorola Moto Pad 60 Pro: कीमत और वेरिएंट्स
Moto Pad 60 Pro भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज : कीमत ₹26,999
- 12GB रैम + 265GB स्टोरेज : कीमत ₹28,999
- यह टैबलेट खास Pantone वैलिडेटेड Bronze Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.
Motorola Moto Pad 60 Pro फीचर्स
- इसमें 12.7 इंच का LTPS 3K डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है.
- इस टैब को ताकत देता है MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर. यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है — 8GB/128GB और 12GB/256GB रैम व स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ.
- कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 10,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
- ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें चार स्पीकर दिए गए हैं जो JBL द्वारा ट्यून किए गए हैं और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं.
- खास बात यह है कि Moto Pad 60 Pro के साथ एक Moto Pen भी बंडल में मिलता है, जो प्रिसीजन टास्क्स के लिए उपयोगी है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें