24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश अंबानी Jio यूजर्स को दे रहे महीने भर का FREE अनलिमिटेड डेटा, यहां देखें प्लान डिटेल्स

अगर आप भी Jio हैं, तो आपके लिए ये खबर खास है. क्योंकि, जियो अपने JioFiber यूजर्स को एक महीने अनलिमिटेड डेटा का फायदा दे रही है. साथ ही एक महीने एक्स्ट्रा वैलिडीटी भी. जानिए यहां JioFiber के इस खास प्लान के बारे में.

Jio Free Plan: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Jio का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं. कंपनी भी अपने प्रीपेड से लेकर पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड सर्विस यूजर्स को कई सारे किफायती प्लान्स और डेटा ऑफर करती रहती है. ऐसे में अगर आप Jio के ब्रॉडबैंड सर्विस JioFiber का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पास मौका है एक महीने फ्री में अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठाने का. क्योंकि, जियो ने अपने ब्रॉडबैंड सर्विस JioFiber यूजर्स के लिए एक खास सस्ता सालाना प्लान पेश कर दिया है. जिससे यूजर्स को प्लान में एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडीटी और अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी.

Airtel फ्री में दे रहा 17 हजार का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका

क्या है JioFiber का खास प्लान? | Jio Free Plan

हम बात कर रहे हैं JioFiber के सालाना प्लान के बारे में. जिसकी कीमत GST के साथ 4788 रुपये है. लेकिन इस प्लान में आपको 12 महीने के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक महीने की वैलिडीटी मिलेगी. यानी कि सालाना प्लान में आप 13 महीने की वैलिडीटी का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही हर महीने अनलिमिटेड डेटा भी. इस सालाना प्लान में आपको 30mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. वहीं, 3000GB तक की डेटा लिमिट भी जियो आपको ऑफर करेगा.

कैसे खास है ये प्लान? | Jio Free Plan

अगर आप JioFiber का मंथली प्लान लेते हैं, तो आपको 399 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में इस हिसाब से आपका सालाना खर्च 4788 रुपये पड़ेगा. लेकिन अगर आप शुरू में ही सालाना प्लान (जो कि 4788 रुपये का आता है) लेते हैं, तो आपको उसी दाम में एक्स्ट्रा एक महीने कि वैलिडीटी का फायदा मिलेगा. ऐसे में 13 महीनों के हिसाब से आपका हर महीने का खर्च सिर्फ 365 रुपये ही पड़ेगा. इसलिए एक बार में ही सालाना प्लान लेने में ही आपको भलाई रहेगी.

क्या होगी डेटा की लिमिट? | Jio Free Plan

बता दें कि, JioFiber कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को हर महीने 3TB तक की हाई स्पीड डेटा लिमिट मिलती है. यानी कि हर महीने यूजर्स को 3000GB तक का डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा. वहीं, JioAirFiber में यूजर्स को सिर्फ 1000GB डेटा लिमिट ही इस्तेमाल करने को मिलती है. ऐसे में JioFiber यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा.

Jio ₹1049 Plan: 2GB डाटा, फ्री OTT, 84 दिनों की वैलिडिटी, जानिए पूरे बेनिफिट्स

15 रुपये के खर्च में Jio दे रहा अनलिमिटेड डेटा, साथ में Netflix भी FREE

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel