24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mukesh Ambani का मास्टर स्ट्रोक! AI पर खेल दिया अब तक का सबसे बड़ा दांव

देश की सबसे बड़े दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अब AI के क्षेत्र में अपना दांव चलने वाले हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस अपने जामनगर एनर्जी प्लांट का इस्तेमाल AI इन्फ्रास्ट्रक्चर और नई ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए करने वाली है. जिससे जामनगर एनर्जी कॉम्प्लेक्स अब तेल और गैस का हब नहीं बल्कि भारत का AI इन्फ्रास्ट्रक्चर का सबसे बड़ा सेंटर बन जाएगा.

रिलायंस कंपनी के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन Mukesh Ambani अब AI पर बड़ा दांव खेलने वाले हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मुकेश अंबानी इस बार नई ऊर्जा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का मास्टर स्ट्रोक चलने वाले हैं. इसे लेकर अंबानी की कंपनी रिलायंस ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3FY25) की अर्निंग कॉल में क्लियर कर दिया है कि अब कंपनी AI फील्ड में उतरने वाली है. वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली के रिपोर्ट के अनुसार, अगर मुकेश अंबानी अपने इस रणनीति में सफल होते हैं, तो रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को करीब 60 अरब डॉलर यानी लगभग 50 लाख करोड़ रुपये तक का फायदा हो सकता है.

Jio से सिर्फ ₹1 कम में Airtel दे रहा 84 दिनों के लिए Free Netflix और अनलिमिटेड डेटा, देखें कीमत

जामनगर बन रहा AI का पावरहाउस

मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी अपने जामनगर एनर्जी कॉम्प्लेक्स को पूरी तरीके से बदलने की तैयारी कर रहे हैं. रिलायंस कंपनी अब अपने जामनगर प्लांट का इस्तेमाल AI इन्फ्रास्ट्रक्चर और नई ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए करने वाली है. जिससे जामनगर एनर्जी कॉम्प्लेक्स अब तेल और गैस का हब नहीं बल्कि भारत का AI इन्फ्रास्ट्रक्चर का सबसे बड़ा सेंटर बन जाएगा. रिलायंस कंपनी जामनगर प्लांट में 1 GW (गीगावाट) की डेटा सेंटर कैपेसिटी तैयार करने की प्लानिंग कर रही है. रिलायंस का यह सेंटर NVIDIA के लेटेस्ट ब्लैकवेल चिप्स सेलैस होने वाला है. वहीं, मॉर्गन का अनुमान है कि इस डेटा सेंटर के लिए लगभग 6,78,000 B100 चिप्स की जरूरत होगी. अगर रिलायंस कंपनी 200 मेगावाट (MW) भी अपने इंटरनल इस्तेमाल के लिए रखेगी, तो भी कंपनी को 1,35,000 चिप्स की जरूरत पड़ेगी. वहीं, जब ये प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा, तो सेंटर को चलाने के लिए कंपनी को 1.3 गीगावाट की राउंड-द-क्लॉक पावर की जरूरत पड़ेगी.

2 सालों में प्रोजेक्ट शुरू कर सकती है कंपनी

अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर रिलायंस का कहना है कि, अगले 2 सालों में जामनगर प्लांट में कंपनी AI इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी कर रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत जामनगर एनर्जी कॉम्प्लेक्स डेटा सेंटर, रिफाइनरीज और केमिकल्स को ऊर्जा देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, पहले से कहीं ज्यादा नई ऊर्जा की योजना बड़ी होगी. साथ ही यह ज्यादा ट्रांसफॉर्मेटिव होगी और ग्लोबल लेवल पर असर डालेगी.

AI में रिलायंस की बड़ी छलांग

रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी का ये कदम उनकी कंपनी ने के लिए एक बहुत बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है. अपने इस प्रोजेक्ट के जरिए अंबानी ग्लोबल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बना सकते हैं. क्योंकि, AI डेटा सेंटर्स को चलाने के लिए भारी मात्रा में ऊर्जा यानी बिजली की जरूरत पड़ती है. ऐसे में मुकेश अंबानी अपने जामनगर एनर्जी प्लांट को इसका सबसे बड़ा हथियार बनाने की तैयारी करने जा रही है.

मनोरंजन और डेटा का डबल धमाका! Jio के इस प्लान में मिल रहा सबकुछ अनलिमिटेड

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel