24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश अंबानी भारत में सबसे अमीर, AI से पूछा- पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश और श्रीलंका में सबसे दौलतमंद कौन? मिला ऐसा जवाब

Mukesh Ambani Richest Man In India: दक्षिण एशिया के शीर्ष अमीरों में भारत के मुकेश अंबानी से लेकर पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश के अरबपतियों तक, जानिए एआई ने इनकी संपत्ति, व्यवसाय और वैश्विक रैंकिंग के बारे में क्या कुछ बताया

Mukesh Ambani Richest Man In India: चैटजीपीटी (ChatGPT) से लोग तरह-तरह के सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत करते हैं. ओपनएआई (OPENAI) के चैटबॉट (ChatBot) से जब पूछा गया कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर आदमी (Richest Man In India) हैं, लेकिन पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में सबसे अमीर कौन है, तो देखिए क्या जवाब सामने आया-

India Richest Man Mukesh Ambani Net Worth

भारत में मुकेश अंबानी सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग ₹9.20 लाख करोड़है. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं और उनका व्यवसाय तेल और गैस, रिटेल, टेलीकॉम, ऊर्जा, वस्त्र और तकनीक जैसे कई क्षेत्रों में फैला है. वे न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और विश्व स्तर पर 17वें स्थान पर आते हैं.

Pakistan Richest Man Shahid Khan Net Worth

पाकिस्तान में सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान हैं जिनकी संपत्ति लगभग ₹1.18 लाख करोड़है. वे पाकिस्तान और अमेरिका, दोनों की नागरिकता रखते हैं और अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने Flex-N-Gate नामक ऑटो पार्ट्स कंपनी की स्थापना की और साथ ही NFL की टीम JacksonvilleJaguars के भी मालिक हैं.

Nepal Richest Man Binod Chaudhary Net Worth

नेपाल के सबसे धनी व्यक्ति बिनोद चौधरी हैं, जिनकी कुल संपत्ति ₹17,377 करोड़है. वे CGCorpGlobal के मालिक हैं और WaiWai नूडल्स ब्रांड के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, उनका NabilBank में भी बड़ा निवेश है. उनकी कंपनियां भारत, बांग्लादेश, सर्बिया और अब जल्द ही मिस्र में भी काम करती हैं.

Bangladesh Richest Man Moosa Bin Shamsher

बांग्लादेश में सबसे अमीर व्यक्ति मूसा बिन शमशेर हैं. उनकी संपत्ति लगभग ₹1 लाख करोड़ मानी जाती है. वे DATCO Group के संस्थापक हैं, जो मुख्य रूप से मैनपावर रिक्रूटमेंट के क्षेत्र में काम करता है. वे एक प्रभावशाली व्यापारी हैं और हथियारों के व्यापार से जुड़ी उनकी भूमिका को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.

Sri Lanka Richest Man Ishara Nanayakkara Net Worth

श्रीलंका में इशारा नानायक्कारा सबसे अमीर माने जाते हैं. वर्ष 2023 में उनकी संपत्ति लगभग USD 1.6 बिलियन यानी ₹13,900 करोड़ आंकी गई थी. वे LOLC Holdings PLC के डिप्टी चेयरमैन हैं, जो कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एक प्रमुख कंपनी है.

Grok से पूछा- नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में किसका भाषण स्क्रिप्टेड? जवाब के लिए AI को मांगनी पड़ गई माफी

Grok AI से भारत में सबसे ज्यादा पूछे जानेवाले ये रहे टॉप 10 सवाल, जवाब सुनकर दिमाग चकरा जाएगा

AI से नौकरी ढूंढने का जान लें ये 5 ‘सीक्रेट फॉर्मूला’, हफ्तेभर के अंदर हाथ में आ जाएगा ऑफर लेटर

AI भी इंसानों की तरह बोल रहा झूठ! क्या भरोसा करना वाकई सही? जानिए क्या कहना है एक्सपर्ट्स का

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel